हरियाणा के पानीपत में एक गोरक्षक के साथ जो हुआ, उसने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। करन नाम के इस गोरक्षक ने दावा किया कि उसने दो गाड़ियां पकड़ी थीं, जिनमें ठूंस-ठूंस कर पशु भरे गए थे। लेकिन पुलिस ने तस्करों पर कोई सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें छोड़ दिया। जब करन ने इसका विरोध किया तो डायल-112 में तैनात पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसे रिश्वत देने की कोशिश की बल्कि बीच सड़क पर उसकी पिटाई भी कर दी।
वीडियो सामने आया, SP ने दिए जांच के आदेश
पूरा मामला उस वक्त चर्चा में आया जब इस घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी करन को बालों से पकड़कर घसीट रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही करन ने इसकी शिकायत पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह से की। एसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए समालखा के डीएसपी को मामले की जांच सौंप दी है। एसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
पहले बोलेरो पकड़ी, फिर भैंसों से भरा ट्रक
करन ने बताया कि उसे 16 अप्रैल को अवैध पशु तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वह अपनी टीम के साथ सनौली थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने यमुना नाके पर नाकाबंदी की। सबसे पहले बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई जिसमें 6 पशु थे। इन पशुओं को बिना चारे-पानी के ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। थोड़ी देर बाद एक ट्रक भी पकड़ा गया जिसमें करीब 30 भैंसें थीं। दोनों ही गाड़ियों में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने छोड़ी गाड़ियां, विरोध पर गालियां और मारपीट
इन दोनों गाड़ियों को रोकने के बाद जब करन ने देखा कि पुलिस उन्हें थाने ले जाने के बजाय वापस जाने दे रही है, तो उसने इसका विरोध किया। इस पर डायल-112 की टीम ने उससे बहस की और फिर गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। करन का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने उसकी चोटी पकड़कर खींचने की कोशिश की, जिससे उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची।
गोरक्षक बोले- पुलिस को गोतस्करों से मिल रहा है पैसा
करन ने आरोप लगाया कि पानीपत की कुछ पुलिस टीमें गोतस्करों के साथ मिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार रात में ये लोग पशु तस्करों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ देते हैं। उसका कहना है कि उसने अपने स्तर पर पशु तस्करी रोकने की कोशिश की लेकिन उसे ही प्रताड़ित किया गया।

- गोरक्षक करन ने पानीपत में अवैध पशु तस्करी की दो गाड़ियां पकड़ीं।
- पुलिस ने गोतस्करों को छोड़ दिया, विरोध पर करन से रिश्वत देने की कोशिश की।
- रिश्वत ठुकराने पर पुलिस ने करन की चोटी पकड़कर बीच सड़क घसीटा और पीटा।
- घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने समालखा डीएसपी को जांच सौंप दी।
- करन का आरोप- पुलिस गोतस्करों से मिली हुई है और पैसे लेकर उन्हें छोड़ देती है।