Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूज14 साल बाद फिर लौटेगा डर: 'Haunted 3D' का सीक्वल तैयार, नए...

14 साल बाद फिर लौटेगा डर: ‘Haunted 3D’ का सीक्वल तैयार, नए कलाकारों के साथ 26 सितंबर को होगी रिलीज

‘हॉन्टेड 3डी’ जब साल 2011 में रिलीज हुई थी, तब उसने दर्शकों को खूब डराया था। मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी की जोड़ी पर बनी इस फिल्म ने हॉरर फिल्मों की लिस्ट में अपनी अलग पहचान बनाई। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था और इसे उस वक्त भट्ट कैंप की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में गिना गया। कहानी एक ऐसी आत्मा की थी जो अपने बीते दर्द से छुटकारा चाहती थी, और उसका जुड़ाव एक लड़के से हो जाता है।

अब आएगा सीक्वल – ‘Ghosts of the Past’

अब करीब 14 साल बाद इस डरावनी दुनिया में फिर से एंट्री होने जा रही है। सीक्वल का नाम है ‘Haunted 3D: Ghosts of the Past’। इस बार भी डायरेक्शन की कमान विक्रम भट्ट ही संभाल रहे हैं। प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने 16 अप्रैल को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया और इस बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने बताया कि ये फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नई स्टारकास्ट में मिमोह की वापसी, चेतना पांडे करेंगी साथ

इस बार भी लीड रोल में मिमोह चक्रवर्ती नजर आएंगे, जिन्हें अब महाअक्षय चक्रवर्ती के नाम से जाना जाता है। उनके साथ दिखेंगी चेतना पांडे। मिमोह तो पहले पार्ट का भी हिस्सा थे, लेकिन चेतना इस फ्रेंचाइज़ी में पहली बार एंट्री कर रही हैं। देखना होगा कि इस बार वो दर्शकों को कितना डरा पाती हैं।

मेकर्स की पुरानी तिकड़ी फिर साथ आई है

‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ की सफलता के बाद, एक बार फिर महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित की तिकड़ी साथ आई है। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट प्रजेंट कर रहे हैं। इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट, वहीं को-प्रोड्यूसर हैं रूपा पंडित और राहुल वी. दुबे।

क्या फिर मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धूम?

पहली ‘हॉन्टेड 3डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब देखना होगा कि इतने साल बाद इसका सीक्वल भी लोगों को डराने और थिएटर तक खींचने में कितना कामयाब होता है। फिल्म को 3डी फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा, जिससे डर की डोज और भी गहरी होने वाली है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. ‘Haunted 3D’ का सीक्वल ‘Ghosts of the Past’ के नाम से 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगा।
  2. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विक्रम भट्ट, प्रोड्यूसर हैं आनंद पंडित और महेश भट्ट।
  3. मिमोह चक्रवर्ती फिर से लीड रोल में नजर आएंगे, साथ होंगी चेतना पांडे।
  4. 2011 में आई ‘हॉन्टेड 3डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा हासिल किया था।
  5. नई फिल्म भी 3डी में रिलीज होगी, जिससे हॉरर का असर और बढ़ेगा।
अन्य खबरें