टॉलीवुड के सुपरस्टार नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म HIT 3 को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। हालांकि, फिल्म को एडल्ट यानी ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है। यह जानकारी खुद नानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘A for Arjun Sarkar’, जो उनके किरदार का नाम भी है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट का रखा गया है।
1 मई को रिलीज होगी नानी और श्रीनिधि शेट्टी की HIT 3
फिल्म HIT 3 इस साल 1 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में नानी के साथ केजीएफ फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगी। फैंस दोनों की नई जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। HIT 3, वॉल पोस्टर सिनेमा के बैनर तले बनाई गई है, जो नानी का खुद का प्रोडक्शन हाउस है।
कैसे तैयार हुआ नानी का किरदार HIT यूनिवर्स में
नानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब HIT 2 बन रही थी, तब HIT 3 की स्क्रिप्ट पूरी तैयार नहीं थी। डायरेक्टर सैलेष कोलानू ने नानी से पूछा था कि क्लाइमैक्स में एक हाई मोमेंट के लिए क्या कैमियो किया जा सकता है। नानी ने तुरंत हामी भर दी थी, ताकि एक मजेदार ट्विस्ट दिया जा सके। इसी तरह HIT यूनिवर्स में नानी का एंट्री प्लान हुआ।
तीन साल बाद पर्दे पर लौट रहा है HIT का तीसरा पार्ट
HIT फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट करीब तीन साल बाद सिनेमाघरों में लौट रहा है। पहले पार्ट ‘HIT: द फर्स्ट केस’ को 15 जुलाई 2022 को और दूसरे पार्ट ‘HIT: द सेकेंड केस’ को 2 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इन दोनों फिल्मों में अदिवि शेष लीड रोल में नजर आए थे। अब तीसरे पार्ट में नानी मुख्य भूमिका में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट, ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार
नानी के फैंस के बीच HIT 3 को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट को फॉलो कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि रिलीज से कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर भी सामने आ जाएगा।

- नानी स्टारर HIT 3 को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है।
- फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है और इसे 1 मई को रिलीज किया जाएगा।
- नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं।
- HIT यूनिवर्स में नानी का किरदार खास तरीके से तैयार किया गया था।
- फैंस HIT 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ट्रेलर का भी उत्सुकता से इंतजार हो रहा है।