Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरअपने स्मार्टफोन में ऐसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस, कभी नहीं पड़ेगी हार्ड कॉपी...

अपने स्मार्टफोन में ऐसे रखें ड्राइविंग लाइसेंस, कभी नहीं पड़ेगी हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत

नेशनल ब्रेकिंग. यदि आप भी हर समय ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने से परेशान हैं और उसके खो जाने का डर रहता है तो आपको चिंता करने की कतई जरुरत नहीं है, क्योंकि आपको ओरिजनल डोक्यूमेंट साथ रखने की आवश्यकता नहीं है। यदि ये डोक्यूमेंट आपके मोबाइल में भी है तो आप आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं। आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने स्मार्टफोन में डिजिटल रूप में सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप DigiLocker ऐप का उपयोग कर सकते हैं। 

दरअसल, केंद्र सरकार ने 2018 में सभी राज्यों को निर्देश दिया था कि वे DigiLocker ऐप में स्टोर किए गए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र को वैध मानें। इसका उद्देश्य भौतिक दस्तावेज़ों की अनिवार्यता को समाप्त करना और लोगों को डिजिटल सुविधा प्रदान करना है।

कैसे करें अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्टफोन में सेव?


ड्राइविंग लाइसेंस को फोन में स्टोर करने के लिए आपके पास DigiLocker अकाउंट होना जरुरी है। तो ये DigiLocker कैसे बनेगा हम आपको बताते हैं 

– DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने यूज़रनेम व छह अंकों वाले पिन के साथ लॉग इन करें।

– लॉग इन करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके आगे बढ़ें।

– इसके बाद “Get Issued Documents” बटन पर क्लिक करें।

– अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और “Get Document” पर क्लिक करें।

– आगे बढ़ने से पहले उस चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें, जिसमें DigiLocker के साथ डेटा साझा करने की सहमति मांगी जाती है।

– DigiLocker आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी परिवहन विभाग से प्राप्त करेगा।

– आप “Issued Documents” सेक्शन में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं।

– PDF बटन पर क्लिक करके आप लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

– DigiLocker ऐप को डाउनलोड करके आप लाइसेंस को अपने फोन में कहीं भी और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं।

डिजिटल लाइसेंस के फायदे

  • – फिजिकल कॉपी खोने का डर नहीं रहेगा।
  • – हर समय ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की चिंता नहीं होगी।
  • – ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगे जाने पर तुरंत डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं।
  • – पेपरलेस व्यवस्था से पर्यावरण को फायदा होगा।
अन्य खबरें