Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसभारत में एआई क्रांति: ओपन AI के सीईओ सैम अल्टमैन ने भारत...

भारत में एआई क्रांति: ओपन AI के सीईओ सैम अल्टमैन ने भारत की तेज़ी से बढ़ती एआई क्रिएटिविटी की सराहना की

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब केवल एक टेक्नोलॉजी नहीं रही, बल्कि यह लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के साथ भारत भी इस क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत में एआई क्रिएटिविटी का स्तर इतना ऊंचा हो चुका है कि खुद ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम अल्टमैन ने इसकी तारीफ की है।

GPT और जिबली स्टाइल इमेज का भारत में क्रेज

हाल ही में ओपनएआई ने अपना नया मॉडल GPT-4o लॉन्च किया, जिसमें “जिबली-स्टाइल इमेज” फीचर शामिल है। इस फीचर ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला विषय बन गया। भारत में भी इस फीचर का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिला, जहां लाखों यूज़र्स ने चैटजीपीटी की मदद से जिबली स्टाइल इमेज बनाकर शेयर किया।

सैम अल्टमैन का बयान: “भारत दुनिया से आगे निकल रहा है”

ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने 2 अप्रैल 2025 को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में एआई टेक्नोलॉजी को अपनाने की गति देखना बेहद शानदार है। हम क्रिएटिविटी के इस जबरदस्त उछाल को देखकर खुश हैं – भारत दुनिया से आगे निकल रहा है।” यह बयान इस बात का संकेत है कि भारत न केवल एआई टेक्नोलॉजी को तेजी से अपना रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

जिबली इमेज ट्रेंड और स्टूडियो जिबली का योगदान

जिबली इमेज एक जापानी एनिमेशन कंपनी “स्टूडियो जिबली” की प्रसिद्ध कलाकृति है, जिसकी स्थापना महान निर्देशक हायाओ मियाजाकी ने की थी। यह स्टूडियो “Spirited Away” और “My Neighbor Totoro” जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब, ओपनएआई के चैटजीपीटी ने इस स्टाइल को अपनाते हुए यूज़र्स को मुफ्त में जिबली-स्टाइल इमेज बनाने का अवसर दिया है।

चैटजीपीटी की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर

मार्केट रिसर्च फर्म Similarweb के हालिया डेटा के अनुसार, 2025 में पहली बार चैटजीपीटी के साप्ताहिक सक्रिय यूज़र्स की संख्या 150 मिलियन (15 करोड़) को पार कर गई है। भारत जैसे देशों में तेजी से बढ़ती एआई यूज़रबेस इसका मुख्य कारण है।

भारत में एआई टेक्नोलॉजी को अपनाने की गति न केवल स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों तक सीमित है, बल्कि आम लोग भी इसे तेजी से अपना रहे हैं। सैम अल्टमैन का बयान यह दर्शाता है कि भारत आने वाले समय में एआई इनोवेशन का वैश्विक हब बन सकता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. भारत में एआई क्रांति: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भारत में तेजी से विकसित हो रही है, जिसे ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने सराहा है।
  2. GPT-4o और जिबली स्टाइल इमेज: ओपनएआई के नए मॉडल GPT-4o के जिबली स्टाइल इमेज फीचर ने भारतीय यूजर्स के बीच लोकप्रियता हासिल की।
  3. सैम अल्टमैन का ट्वीट: 2 अप्रैल 2025 को सैम अल्टमैन ने ट्वीट कर भारत की एआई क्रिएटिविटी को दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती ताकत बताया।
  4. जिबली इमेज ट्रेंड: स्टूडियो जिबली की एनिमेशन शैली भारत में तेजी से अपनाई जा रही है, जिससे AI और आर्ट क्रिएटिविटी को नया आयाम मिला है।
  5. भारत का एआई में भविष्य: चैटजीपीटी के 150 मिलियन से अधिक साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स में बड़ा हिस्सा भारतीय यूजर्स का है, जिससे भारत एआई हब बनने की ओर अग्रसर है।
अन्य खबरें