Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeस्पोर्ट्सटीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, किंग कोहली का शतकीय सलाम,...

टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, किंग कोहली का शतकीय सलाम, श्रेयस भी चमके

भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। शुभमन गिल ने 46 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान ने 241 रन बनाए, जिसे भारत ने आसानी से चेज कर लिया।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा. कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. साथ ही भारत को भी जीत दिलाई।

रोमांचक तरीके से मिला भारत को लक्ष्य

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. भारत को पहला झटका पांचवें ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था. यहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला. कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही साधारण

मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही. बाबर आजम और इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की. मोहम्मद शमी ने भी दिशाहीन गेंदबाजी करके भारत का काम मुश्किल किया. शमी ने मैच के पहले ही ओवर में पांच वाइड फेंके. भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. फिर दूसरे ओपनर इमाम उल हक (10) को अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो पर रनआउट किया.

अन्य खबरें