Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहाई अलर्ट पर पाकिस्तान, भारतीय सेना के हमले की आशंका: रक्षा मंत्री...

हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, भारतीय सेना के हमले की आशंका: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव ला दिया है। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। घटना के बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है। लोग आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का सीधा आरोप लगाया है।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का चौकाने वाला बयान

ऐसे माहौल में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का बयान सामने आया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया कि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकती है। आसिफ ने कहा, “हमने अपनी सेनाओं को मजबूत कर दिया है, कुछ जरूरी रणनीतिक फैसले भी कर लिए गए हैं।” उनके इस बयान से साफ है कि दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ सकते हैं।

भारत में हमले को लेकर गुस्सा, सेना पूरी तरह तैयार

भारत में इस आतंकी हमले को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। सीमा पर भारतीय सैनिक पूरी तरह अलर्ट पर हैं। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत इस बार आतंक के खिलाफ कोई भी सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। कई रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय सेना ने भी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है और त्वरित जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

पाकिस्तान ने भी बढ़ाई चौकसी, परमाणु हथियार का जिक्र

ख्वाजा आसिफ ने अपनी बातचीत में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सरकार को भारतीय हमले की आशंका के बारे में सूचित किया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह इनपुट किस खुफिया जानकारी पर आधारित है। आसिफ ने परमाणु हथियारों का भी जिक्र किया और कहा, “पाकिस्तान अपने अस्तित्व पर खतरा होने की स्थिति में ही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा।”

आने वाले दिन बेहद संवेदनशील, दोनों देशों पर दुनिया की नजर

फिलहाल हालात बेहद नाजुक हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु हथियारों से लैस देश हैं और इस तनाव का कोई भी अगला कदम काफी गंभीर नतीजे ला सकता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। भारत में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान अपनी सेना को तैयार रख रहा है। अब देखना होगा कि इस तनाव का अंत किस दिशा में जाता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, ज्यादातर पर्यटक थे।
  2. भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का गंभीर आरोप लगाया है।
  3. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- भारतीय सेना कभी भी हमला कर सकती है, हम हाई अलर्ट पर हैं।
  4. भारत में इस हमले के बाद जबरदस्त गुस्सा, सीमा पर सेना पूरी तरह सतर्क।
  5. पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का इशारा दिया, तनाव और बढ़ने की आशंका।
अन्य खबरें