जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते शनिवार रात को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे। फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद जब विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा, तो यात्रियों को रात एक बजे तक विमान के भीतर ही रहना पड़ा। इसी दौरान उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट की संचालन व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“दिल्ली एयरपोर्ट बेहद बुरी स्थिति में है (माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं)। जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब रात 1 बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे।”
सेल्फी के जरिए जताई हकीकत की झलक
अपनी पोस्ट के साथ उमर अब्दुल्ला ने एक सेल्फी भी साझा की, जिसमें वह विमान की सीढ़ियों पर खड़े नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद तक फ्लाइट के कई यात्री, जिनमें अब्दुल्ला भी शामिल थे, विमान के भीतर ही इंतजार करते रहे। जयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं की कमी और देरी ने यात्रियों को काफी असुविधा में डाल दिया।
जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट सेवाएं बाधित
शनिवार को दिन में भी जम्मू एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। यात्रियों ने फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन को लेकर कई शिकायतें कीं।
श्रीनगर में खराब मौसम के कारण उड़ानों पर असर पड़ा, जिससे कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
इंडिगो एयरलाइन का बयान- मौसम की वजह से हो रही असुविधा
इंडिगो ने एक्स पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा,
“श्रीनगर में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं, लेकिन हम आपको जानकारी देते रहेंगे। कृपया अपनी फ्लाइट की जानकारी हमारी वेबसाइट या ऐप पर समय-समय पर चेक करते रहें।”
एयरलाइन ने आगे कहा कि,
“हम जानते हैं कि इससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, और आपके धैर्य की सराहना करते हैं। जैसे ही मौसम सुधरेगा, फ्लाइट संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।”
यात्रियों को यह भी सलाह दी गई कि अगर उनकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो वे वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग में बदलाव या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं।