IPL 2025 GT vs RR: अहमदाबाद के मैदान पर डिफेंस करने वाली टीमों का बोलबाला, जानें पिच रिपोर्ट और कौन से खिलाड़ी रहेंगे अहम

IPL 2025 GT vs RR Dream11 Team
IPL 2025 GT vs RR Dream11 Team

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। अब तक इस स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो कुल 10 मैच हुए हैं, जिसमें से 6 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह पिच रन डिफेंड करने वालों के लिए अनुकूल रही है।

IPL 2024 और IPL 2025 में कैसा रहा ट्रेंड?

पिछले सीजन यानी IPL 2024 में इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले गए थे जिनमें से 6 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार का ट्रेंड कुछ अलग देखने को मिल रहा है। IPL 2025 में अब तक यहां सिर्फ दो मैच हुए हैं और दोनों ही मैच रन डिफेंड करते हुए जीतने वाली टीमों के नाम रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि पिच की प्रकृति में बदलाव आया है।

GT vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 5 बार GT ने बाजी मारी है, जबकि केवल 1 बार ही राजस्थान जीत दर्ज कर पाई है। हालिया फॉर्म और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखते हुए GT का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

पिच रिपोर्ट

शुरुआती मैच के बाद, लाल मिट्टी की सतह गेंदबाजों के लिए बुरा ख्वाब बन गई थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली मिट्टी की पिच को सफलतापूर्वक तैयार किया गया। जाहिर तौर पर टीम प्रबंधन के अनुरोध पर। उस खेल में जिस तरह से चीजें हुईं, उसे देखते हुए, एक समान पिच की संभावना है। रन अभी भी मिल सकते हैं, लेकिन धीमी प्रकृति का मतलब है कि तेज गति के साथ गेंदबाजों को फायदा हो सकता है।

फैंस कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

GT और RR के बीच यह मुकाबला Star Sports Network और JioCinema ऐप पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी हिंदी, इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं।

Dream11 और संभावित प्लेइंग इलेवन

GT vs RR Dream11 Team:
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन (उपकप्तान)
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर: वानिन्दु हसरंगा, रियान पराग
गेंदबाज़: मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, साईं किशोर

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302