CSK vs PBKS: Dream11 में बड़ा गेम पलट सकते हैं ये खिलाड़ी, चेपॉक की पिच पर होगी फैंटेसी पॉइंट्स की बरसात!

CSK vs PBKS Dream11 Prediction
CSK vs PBKS Dream11 Prediction

आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला आज चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मेज़बान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी। इस हाई वोल्टेज मैच में दोनों टीमें अपनी पिछली नाकामियों को पीछे छोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। सीएसके को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि पंजाब का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था।

पिच का मिजाज तय करेगा रणनीति

चेपॉक की पिच अपने स्पिन मददगार स्वभाव के लिए जानी जाती है। यहां शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज रन बटोर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाज़ों को रन बनाना मुश्किल होगा। स्पिन गेंदबाज इस पिच पर कमाल कर सकते हैं। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी, उसके लिए पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहेगा क्योंकि बाद में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा।

Dream11 के लिए बनी है ये दो खास टीमें

फैंटेसी लीग खेलने वालों के लिए ये मुकाबला खास होने वाला है। संभावित Dream11 टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। पहली टीम में कप्तान प्रियांश आर्या और उपकप्तान श्रेयस अय्यर हैं, वहीं दूसरी टीम में कप्तानी नेहल वढ़ेरा और उपकप्तानी मार्को जेनसेन को दी गई है। जोश इंग्लिस को दोनों टीमों में विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है।

संभावित प्लेइंग 11 से तय होंगे समीकरण

चेन्नई की टीम में एमएस धोनी की अगुवाई में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। वहीं पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, जो इस सीज़न में टीम को स्थिरता देने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 मजबूत दिखाई दे रही हैं, और टॉस के बाद इनमें हल्का बदलाव हो सकता है।

Suggested Fantasy Playing 11 for चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs पंजाब किंग्स (PBKS) Dream11 Fantasy Cricket

विकेटकीपर– जोश इंग्लिस

बल्लेबाज– श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, प्रियांश आर्या, आयुष म्हात्रे, शशांक सिंह

ऑलराउंडर- सैम करन, मार्को जेनसेन (उपकप्तान)

गेंदबाज– युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद

दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला

आईपीएल का ये पड़ाव अब उस मोड़ पर है, जहां हर मैच लीग टेबल में बड़ा बदलाव ला सकता है। चेन्नई और पंजाब दोनों को प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखनी हैं, और ऐसे में इस मुकाबले में जीत बेहद अहम हो जाती है। मैच रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
MI 10 6 4 0 12 +0.889
GT 9 6 3 0 12 +0.748
DC 10 6 4 0 12 +0.362
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 10 4 5 0 9 +0.271
RR 10 3 7 0 6 -0.349
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
CSK 8 2 7 0 4 -1.302