चेपॉक में आज होगी ‘लाज बचाने’ की जंग: CSK बनाम SRH, कौन दिखाएगा दम? आंकड़ों से लेकर रणनीति तक सब कुछ जानिए

IPL 2025 CSK vs SRH prediction
IPL 2025 CSK vs SRH prediction

आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये दोनों टीमें पिछला मैच हार चुकी हैं और अब चेपॉक की पिच पर एक नई शुरुआत की उम्मीद करेंगी. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है. SRH ने आज तक चेपॉक में एक भी मैच नहीं जीता, जबकि CSK भी इस बार घरेलू मैदान पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है.

चेपॉक की पिच पर फिर से होगा स्पिनर्स का बोलबाला

एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस सीजन पिच थोड़ी बल्लेबाज़ों के मुफ़ीद दिख रही है, लेकिन स्पिनर्स को यहां अब भी मदद मिल रही है. अब तक खेले गए 89 मैचों में 51 बार पहली पारी खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. स्पिनर्स ने इस साल चेपॉक पर 50 में से 27 विकेट झटके हैं. ऐसे में मैच का रुख पिच की मिज़ाज पर बहुत कुछ तय करेगा. हालांकि CSK अब तक इस एडवांटेज को भुना नहीं पाई है.

हेड टू हेड में चेन्नई भारी, हैदराबाद को चाहिए करिश्मा

आईपीएल में CSK और SRH अब तक 21 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 15 बार बाज़ी चेन्नई के हाथ लगी है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ़ 6 जीत मिली है. SRH के लिए ये आंकड़े एक कड़ी चुनौती हैं. खासतौर पर चेपॉक में उनकी जीत का खाता अब तक नहीं खुला है, जिससे मनोबल पर भी असर पड़ा है.

क्लासेन vs नूर, डूबती टीमों में कौन बनेगा हीरो?

SRH की बल्लेबाज़ी की रीढ़ हेनरिक क्लासेन इस सीज़न में 281 रन बना चुके हैं, और वो फॉर्म में भी हैं. वहीं CSK के पास नूर अहमद जैसा धारदार स्पिनर है, जिसने इस सीज़न में 12 विकेट लिए हैं. चेपॉक में नूर का रिकॉर्ड शानदार रहा है, और ये मुकाबला इन दोनों के बीच दिलचस्प रहने वाला है. शिवम दूबे भी इस मैच में CSK के लिए 50वां आईपीएल मैच खेलेंगे.

क्या कहता है मौसम? फैंस को मिलेगी पूरी टक्कर देखने का मौका

चेन्नई में आज मौसम क्रिकेट के लिए एकदम सही रहेगा. दिन का तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. इसका मतलब है कि फैंस को आज बिना किसी रुकावट के पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा.

CSK और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नज़र

चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं. वहीं SRH की टीम में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और क्लासेन पर सबकी नज़रें होंगी. चेपॉक की पिच को देखते हुए दोनों टीमों में एक एक्स्ट्रा स्पिनर को मौका मिल सकता है.

पावरप्ले में ही तय हो सकता है मैच का रुख

SRH के आंकड़े बताते हैं कि जब भी टीम ने पावरप्ले में 65 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं, वो मैच जीती है. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो हार झेलनी पड़ी. ऐसे में SRH के टॉप ऑर्डर को शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाना होगा.

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302