धोनी की तूफानी वापसी: आखिरी ओवर में चेन्नई ने लखनऊ को हराया, पांच मैचों की हार के बाद सीएसके को बड़ी जीत

LSG vs CSK Highlights
LSG vs CSK Highlights

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अंत के ओवरों में 10 गेंदों में नाबाद 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया। उनके साथ शिवम दुबे ने भी 43 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले लखनऊ ने ऋषभ पंत की 63 रन की पारी के दम पर 167 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

लखनऊ की टीम ने 168 रनों की दिया था लक्ष्य

लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने मार्कराम को चलता किया और चौथे ओवर में निकोलस पूरन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत और मिशेल मार्श ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जडेजा ने दोनों साझेदारियों को तोड़ते हुए पहले मार्श और फिर बदोनी को चलता किया। पंत ने एक छोर संभाले रखा और 63 रन की ज़िम्मेदार पारी खेली। लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी।

चेन्नई की मजबूत शुरुआत, लेकिन बीच में लगा झटका

167 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही। शेख रसीद और रचिन रविंद्र ने पहले कुछ ओवरों में रन रेट तेज रखा। रसीद ने 27 और रविंद्र ने 37 रन बनाए, लेकिन दोनों जल्द ही आउट हो गए। फिर राहुल त्रिपाठी, जडेजा और विजय शंकर के विकेट लगातार गिरने से चेन्नई दबाव में आ गई।

धोनी का कमबैक, आखिरी ओवर में खत्म किया मैच

जब चेन्नई को आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए ताबड़तोड़ रन चाहिए थे, तब मैदान पर आए महेंद्र सिंह धोनी। उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स लगाते हुए 10 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोक दिए। उनके साथ शिवम दुबे (43 रन) ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और आखिरी ओवर में मैच खत्म कर दिया।

चेन्नई के लिए राहत की जीत, लगातार हार के बाद वापसी

इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स लगातार पांच मैच हार चुकी थी। ऐसे में यह जीत टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई। धोनी की कप्तानी और अंतिम ओवर की बल्लेबाज़ी ने फिर दिखाया कि वो क्यों अब भी फिनिशर कहलाते हैं।

लखनऊ को अपने बल्लेबाज़ी क्रम पर करना होगा मंथन

ऋषभ पंत की शानदार पारी के बावजूद लखनऊ की टीम 167 से आगे नहीं बढ़ सकी, जो एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड पर पर्याप्त नहीं था। टीम को अपने मध्यक्रम और टॉप ऑर्डर की विफलता पर गंभीरता से विचार करना होगा, खासकर मार्कराम और पूरन जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने पर।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302