आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला 22 अप्रैल यानी आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं और यह मैच इस सीजन में दूसरी बार है जब ये टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली भिड़ंत में दिल्ली ने एक विकेट से जीत चुराई थी. लखनऊ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार जीत दर्ज की है, जहां आवेश खान ने तीन विकेट झटकते हुए सिर्फ नौ रन दिए थे. दिल्ली ने भले ही सीजन की शुरुआत जोरदार की थी, लेकिन पिछले तीन में से दो मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम हो गया है.
मैच की जगह और टाइमिंग, मौसम साफ रहेगा
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस ठीक 7 बजे होगा. मौसम की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा. तापमान लगभग 27 डिग्री रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
पिच की चाल समझिए, बल्लेबाज़ी का मिलेगा भरपूर मौका
एकाना की पिच बल्लेबाज़ों को ज्यादा पसंद आती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 165 रहा है, हालांकि हाल के मैचों में ये स्कोर और बढ़ा है. पिच से स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन अगर तेज़ गेंदबाज़ सही लाइन-लेंथ से गेंद डालें, तो वो भी विकेट निकाल सकते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ले सकता है.
हेड टू हेड मुकाबले में बराबरी, मगर LSG का मनोबल ऊंचा
अब तक आईपीएल में दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं, और स्कोर 3-3 की बराबरी पर है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो LSG का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है. अगर लखनऊ पहले बल्लेबाज़ी करता है, तो वे स्कोर को बचा भी सकते हैं. वहीं दिल्ली बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाकर भी मैच हार चुकी है. ऐसे में दबाव दिल्ली पर ज़्यादा रहेगा.
प्लेयर टू वॉच – मार्कराम, पूरन बनाम कुलदीप और स्टार्क की टक्कर
LSG के एडेन मार्कराम बेहतरीन फॉर्म में हैं. आठ मैचों में 274 रन और तीन अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. दूसरी ओर, निकोलस पूरन 368 रनों के साथ इस सीजन के टॉप स्कोरर में से एक हैं. हालांकि मिशेल स्टार्क ने पूरन को बार-बार परेशान किया है और उनका रिकॉर्ड उनके खिलाफ बेहतरीन है. वहीं दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं और ऋषभ पंत को भी तीन बार आउट कर चुके हैं.
मैच विनर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी
LSG के पास शार्दुल ठाकुर जैसा विकेट टेकिंग बॉलर है, जिन्होंने इस सीजन अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं. वहीं दिल्ली के केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और शार्दुल के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी दमदार है. दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई हैं, लेकिन जो टीम दबाव में बेहतर खेल दिखाएगी, वही मैच जीत सकती है.
प्लेयिंग XI – किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी