नेशनल ब्रेकिंग. इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी (IRFC) के शेयर सोमवार को निवेशकों के लिए अहम रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इसी दिन होने वाली है, जिसमें डिविडेंड के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय किया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मौजूदा हालात में इस स्टॉक में निवेश करना सही रहेगा या नहीं?
क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट?
Fynocrat Technologies के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल के अनुसार, “सरकार की भारी फंडिंग के चलते 4.5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। गति शक्ति और मिडिल ईस्ट-यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स की वजह से लॉन्ग टर्म के लिए IRFC मजबूत स्थिति में बना रह सकता है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक दबाव में रह सकता है।”
IRFC के शेयरों में लगातार गिरावट, निवेशकों को क्या करना चाहिए?
गुरुवार को IRFC का शेयर 1.22% गिरकर ₹117.70 पर बंद हुआ। 2025 में अब तक इस स्टॉक में 20% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। बीते 6 महीनों में यह नवरत्न स्टॉक 29% गिरा है, जबकि सेंसेक्स इसी अवधि में 10% से अधिक फिसला है।
IRFC का 52-वीक हाई ₹229.05 और 52-वीक लो ₹108.05 रहा है। फिलहाल, कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹1,53,816.32 करोड़ है।
कंपनी पहले भी दे चुकी है डिविडेंड, इस बार कितना मिलेगा?
पिछले साल IRFC ने दो बार डिविडेंड दिया था। पहली बार अगस्त में और दूसरी बार नवंबर में एक शेयर पर कुल ₹1.50 का डिविडेंड दिया गया था। इस बार भी निवेशकों को अच्छे डिविडेंड की उम्मीद है, लेकिन अंतिम फैसला बोर्ड मीटिंग के बाद ही सामने आएगा।

- IRFC की बोर्ड मीटिंग सोमवार को होगी, जिसमें डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
- यदि डिविडेंड मंजूर होता है, तो रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय किया गया है।
- शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि लॉन्ग टर्म में IRFC मजबूत स्थिति में रह सकता है, लेकिन शॉर्ट टर्म में स्टॉक दबाव में रहेगा।
- 2025 में अब तक IRFC के शेयरों में 20% से अधिक गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पिछले 6 महीनों में यह 29% तक फिसला है।
- पिछले साल कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था, और इस साल भी निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।