Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजइजरायल संसद में हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे, भीड़ ने तोड़ दी सिक्योरिटी,...

इजरायल संसद में हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे, भीड़ ने तोड़ दी सिक्योरिटी, भड़के नेतन्याहू

इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले की जांच को लेकर जनता सड़क से संसद तक प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को संसद में पीड़ित परिवारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। प्रदर्शनकारी स्टेट कमिशन के समर्थन में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

नेशनल ब्रेकिंग: इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है। पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इस जांच के समर्थन में थे, लेकिन अब वे इसे ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के विरोध में इजरायली जनता सड़कों पर उतर आई है और संसद तक प्रदर्शन कर रही है।

संसद में मचा हंगामा

सोमवार को इजरायली संसद नेसेट में बंधकों और पीड़ितों के परिजनों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। नेतन्याहू के संबोधन से पहले परिवारों और संसद के गार्डों के बीच झड़प हो गई। परिजन संसद में प्रवेश की मांग कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने केवल दस लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी।

विरोध के बीच बढ़ा तनाव

हालात तब बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारी नेतन्याहू का विरोध करते हुए उन्हें पीठ दिखाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को जबरदस्ती अतिथि दीर्घा से हटाने की कोशिश की, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

स्टेट कमिशन की मांग

प्रदर्शनकारी स्टेट कमिशन के समर्थन में संसद पहुंचे थे, जो हमास हमले की निष्पक्ष और पूरी जांच की मांग कर रहे हैं। इस दौरान हुए संघर्ष में दो लोग घायल भी हो गए। अक्टूबर काउंसिल, जो पीड़ित परिवारों का प्रतिनिधित्व करती है, ने पहले ही जानकारी दी थी कि विशेष सत्र में 40 से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

अन्य खबरें