Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसैफ-जयदीप की टक्कर ने लूटी महफिल: ‘ज्वेल थीफ’ में स्वैग, डर और...

सैफ-जयदीप की टक्कर ने लूटी महफिल: ‘ज्वेल थीफ’ में स्वैग, डर और थ्रिल की तगड़ी डोज

‘ज्वेल थीफ’ नाम की इस नेटफ्लिक्स फिल्म की रिलीज का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर में जिस एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस की झलक दिखाई दी थी, वो पूरी फिल्म में और भी ज्यादा दमदार तरीके से सामने आती है। कहानी, परफॉर्मेंस और डायलॉग्स—तीनों ही इस फिल्म को देखने लायक बनाते हैं।

राजन औलख का खतरनाक अंदाज़

फिल्म की शुरुआत होती है जयदीप अहलावत के किरदार राजन औलख से, जो बाहर से आर्ट कलेक्टर है लेकिन अंदर से अंडरवर्ल्ड का बड़ा खिलाड़ी। अलीबाग के फार्महाउस पर हो रही पेंटिंग्स की नीलामी के बीच उसे खबर मिलती है ‘रेड सन’ नाम के हीरे की, जो अफ्रीका के राजघराने से भारत लाया जा रहा है। राजन उस हीरे को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

रेहान रॉय की एंट्री से कहानी में आया ट्विस्ट

इस मिशन में राजन को याद आता है रेहान रॉय का नाम—एक ऐसा चोर जिसे पकड़ना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है। रेहान के लिए चुराना कला है और उसका दिमाग किसी जासूसी उपन्यास के हीरो से भी तेज चलता है। सैफ अली खान ने इस किरदार को बड़े ही स्टाइल और मज़ाकिया अंदाज़ में निभाया है। एक तरफ पुलिस उसके पीछे है, दूसरी तरफ राजन का प्रेशर—इस बीच रेहान हीरा चुराने का प्लान बनाता है।

विक्रम पटेल की रेस और रोमांच

कुणाल कपूर का किरदार एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल, रेहान को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश करता है। एक तरफ कानून का शिकंजा, दूसरी तरफ अंडरवर्ल्ड का खौफ—रेहान किसे मात देगा और कैसे, यही फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है। रेहान को देखकर आप कभी मुस्कुराते हैं तो कभी उसकी हालत पर बेचैन हो जाते हैं।

खास हैं सैफ और जयदीप की परफॉर्मेंस

सैफ अली खान ने रेहान रॉय के किरदार को अपने अंदाज़ में बेहतरीन तरीके से निभाया है। उनका स्वैग, एक्शन और इमोशन—तीनों ही फिल्म को मजबूत बनाते हैं। वहीं जयदीप अहलावत, जो हर बार अपने लुक और एक्टिंग से चौंकाते हैं, इस बार तो खौफ बनकर उभरते हैं। उनकी आंखों और आवाज में ऐसा दम है कि आप खुद को उनकी पर्सनालिटी से दूर नहीं रख सकते।

थोड़ी सी खटकती है स्क्रिप्ट

फिल्म का स्क्रीनप्ले फास्ट और क्रिस्प है, लेकिन कुछ जगहों पर किरदारों और उनके रिश्तों को और ज्यादा गहराई से दिखाया जा सकता था। खासतौर पर रेहान और उसके पिता के बीच की टेंशन और फराह (निकिता दत्ता) संग राजन के टॉक्सिक रिश्ते को खुलकर दिखाया जाता तो इमोशनल कनेक्शन और भी मजबूत बनता।

फिल्म का म्यूजिक और डायरेक्शन

कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की जोड़ी ने थ्रिल, एक्शन और इमोशन का बैलेंस बनाने की कोशिश की है। फिल्म का म्यूजिक कहानी के साथ मेल खाता है और कई जगह थ्रिल को और भी गहरा कर देता है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

1. नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ एक थ्रिलर हाइस्ट मूवी है जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं।
2. जयदीप अहलावत ने खौफनाक राजन औलख का किरदार निभाया है, जो एक अंडरवर्ल्ड डॉन है और ‘रेड सन’ हीरा हासिल करना चाहता है।
3. सैफ अली खान का किरदार रेहान रॉय, एक शातिर चोर है, जो अपने स्टाइल और दिमाग से सबको चौंका देता है।
4. फिल्म में एक्शन, थ्रिल, इमोशन और हल्का-फुल्का रोमांस का तड़का है, लेकिन कुछ रिश्तों को और बेहतर दिखाया जा सकता था।
5. फिल्म का म्यूजिक, डायरेक्शन और दोनों लीड एक्टर्स की परफॉर्मेंस इस पिक्चर को देखने लायक बनाते हैं।

अन्य खबरें