कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। पढ़ें पूरी खबर।
नेशनल ब्रेकिंग: कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। DRI ने उनकी 27 बार दुबई यात्रा पर संदेह जताया है और कस्टडी की मांग की है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति अधर में लटक गई है।
जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कानूनी पेंच बरकरार
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रन्या राव इन दिनों सुर्खियों में हैं। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार की गईं रन्या की हिरासत में पहली तस्वीर सामने आई है। आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति अधर में लटकी हुई है।
DRI ने लगाए गंभीर आरोप, 27 बार दुबई यात्रा पर उठे सवाल
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रन्या राव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस साल अब तक 27 बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं। इस बात ने उनके खिलाफ संदेह को और गहरा कर दिया है। DRI के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने और गोल्ड स्मगलिंग की साजिश को समझने के लिए एक्ट्रेस की कस्टडी बेहद जरूरी है।
रन्या के वकील ने किया DRI के रुख पर सवाल
रन्या राव के वकील ने DRI की मांग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को पहले एक्ट्रेस से पूछताछ करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्हें सीधे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब जब उन्होंने जमानत की अर्जी दी है, तो उनकी कस्टडी की मांग करना संदेहजनक है।
एक्ट्रेस का लैपटॉप जब्त, डेटा पहले से एजेंसी के पास
रन्या राव का लैपटॉप पहले ही जब्त किया जा चुका है, जिसका सारा डेटा एजेंसी के पास है। ऐसे में दोबारा कस्टडी की जरूरत क्यों है, यह समझना मुश्किल है। इस हाई-प्रोफाइल केस पर सभी की नजरें टिकी हैं और शुक्रवार को आने वाले जमानत के फैसले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
एयरपोर्ट पर ऐसे हुई थी रन्या राव की गिरफ्तारी
पिछले रविवार को दुबई से लौटते वक्त बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रन्या राव को गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ एक पुलिस कांस्टेबल बसवराजू भी था, जिसने सिक्योरिटी चेक से बचने में मदद करने की कोशिश की। लेकिन DRI की टीम पहले से ही अलर्ट थी और उन्होंने एक्ट्रेस को सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।