IPL 2025 LSG vs PBKS Dream11 Prediction: कौन होगा कप्तान और उपकप्तान की बेस्ट च्वाइस? जानें वेदर और पिच रिपोर्ट

LSG vs PBKS Dream11 Prediction
LSG vs PBKS Dream11 Prediction

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले में सही IPL Fantasy Cricket Tips अपनाकर आप बड़ा स्कोर कर सकते हैं। इस मैच के लिए कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर या निकोलस पूरन को चुनना एक शानदार विकल्प हो सकता है। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं और पहले मैच में उन्होंने 97 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

वहीं, उपकप्तान के तौर पर आप निकोलस पूरन या मिचेल मार्श को चुन सकते हैं। निकोलस पूरन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर में तेजी से रन बना सकते हैं। मिचेल मार्श अपनी ऑलराउंड काबिलियत के दम पर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों में पॉइंट्स दिला सकते हैं।

LSG vs PBKS Pitch Report

आईपीएल 2025 का यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन रहा है। पिछले सीजन में इस ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से 4 बार चेज़ करने वाली टीम जीती थी। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार दिख सकती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को भी स्विंग मिल सकता है।

LSG vs PBKS: कहां देखें लाइव?

आईपीएल 2025 के इस धमाकेदार मुकाबले को Star Sports Network और Jio Cinema ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

LSG vs PBKS Head To Head Record

  • कुल मुकाबले: 04
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: 03
  • पंजाब किंग्स: 01

LSG vs PBKS Dream11 Team

विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल मार्श, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह ओमरजाई
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings संभावित Playing XI

Lucknow Super Giants: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दूल समद, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: दिग्वेश सिंह

Punjab Kings: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजाई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: वैशाख विजय -कुमार

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302