रानी मुखर्जी की जब भी कोई फिल्म आती है, तो फैन्स में अलग ही उत्साह रहता है। आज 21 अप्रैल को यशराज फिल्म्स ने अपनी धमाकेदार फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। ये फिल्म अगले साल होली के मौके पर 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म के साथ आया रानी का जबरदस्त लुक
रिलीज डेट की घोषणा के साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें रानी मुखर्जी अपने आइकॉनिक अंदाज में गन ताने खड़ी नजर आ रही हैं। उनका तेवर साफ बता रहा है कि इस बार शिवानी शिवाजी रॉय की भिड़ंत और भी ज्यादा घातक होने वाली है।
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी का लंबा सफर
‘मर्दानी’ सीरीज की शुरुआत साल 2014 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट आया। इसके बाद 2019 में ‘मर्दानी 2’ ने लोगों को एक बार फिर हिला कर रख दिया। अब तीसरी किस्त का इंतजार फैन्स सालों से कर रहे थे। बीते साल दिसंबर 2025 में जब मर्दानी 2 के पांच साल पूरे हुए तो मेकर्स ने रिलीज ईयर अनाउंस कर दिया था, और अब रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
‘Mardaani 3’ को डायरेक्ट कर रहे हैं अभिराज मीनावाला और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं आदित्य चोपड़ा। रानी इस फिल्म में एक बार फिर सोलो लीड में नजर आएंगी, हालांकि बाकी की कास्ट का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
रानी का दावा– ‘मर्दानी 3’ होगी अब तक की सबसे खतरनाक फिल्म
रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह अब तक की सबसे डार्क और ब्रूटल मर्दानी होगी। उन्होंने कहा कि, “हमने पूरी कोशिश की है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरे। मैं इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं और मुझे उम्मीद है कि जैसे पहले दो पार्ट्स को लोगों ने पसंद किया, वैसे ही इस बार भी प्यार मिलेगा।”

- ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 यानी होली के मौके पर तय की गई है।
- फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिराज मीनावाला और प्रोड्यूसर हैं आदित्य चोपड़ा।
- रानी मुखर्जी का फिल्म में लुक काफी दमदार है, पोस्टर में वो गन ताने खड़ी नजर आ रही हैं।
- फिल्म को लेकर रानी ने कहा है कि यह अब तक की सबसे डार्क और ब्रूटल मर्दानी होगी।
- मर्दानी फ्रेंचाइज़ी के पहले दो पार्ट्स को काफी पसंद किया गया था, तीसरे से भी उम्मीदें बड़ी हैं।