Friday, May 2, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरमई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट, जानिए किस तारीख को कहां बंद...

मई 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट, जानिए किस तारीख को कहां बंद रहेंगे बैंक

मई महीने में अलग–अलग राज्यों में बैंकों की करीब 12 दिन छुट्‌टी रहेगी। मई 2025 की शुरुआत बैंकिंग छुट्टी से हुई है। 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहे। इसके अलावा इस महीने कुल 12 दिन बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होंगी, जिसमें 4 रविवार, 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) और 6 स्थान विशेष की छुट्टियां शामिल हैं।

इन दिनों में शाखाओं में कोई कामकाज नहीं होगा, इसलिए आम लोग अगर कोई जरूरी बैंक संबंधी काम करना चाहते हैं तो उन्हें इन तारीखों से पहले या बाद में बैंक जाना होगा।

ATM और ऑनलाइन बैंकिंग रहेंगे चालू

बैंक ब्रांच बंद होने के बावजूद, ATM, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और अन्य डिजिटल सेवाएं पहले की तरह ही कार्य करेंगी। ग्राहक बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक या किसी भी डिजिटल लेनदेन को आराम से कर सकते हैं।

मई में बैंकों में अवकाश की मुख्य तारीखें

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 मई महाराष्ट्र दिन / मई दिवस (मजदूर दिवस) ज्यादातर जगह
4 मई रविवार सभी जगह
9 मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
10 मई दूसरा शनिवार सभी जगह
11 मई रविवार सभी जगह
12 मई बुद्ध पूर्णिमा ज्यादातर जगह
16 मई राज्य दिवस गंगटोक
18 मई रविवार सभी जगह
24 मई चौथा शनिवार सभी जगह
25 मई रविवार सभी जगह
26 मई काज़ी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन अगरतला
29 मई महाराणा प्रताप जयंती शिमला

शेयर बाजार में भी 9 दिन नहीं होगा कारोबार

मई 2025 में शेयर बाजार (NSE/BSE) भी 9 दिन बंद रहेगा। इसमें 8 दिन साप्ताहिक अवकाश (शनिवार और रविवार) और 1 मई को सार्वजनिक अवकाश शामिल है। अगर आप ट्रेडिंग या निवेश से जुड़े हैं तो इन तारीखों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि कोई बड़ा ऑर्डर या म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन डिले न हो।

इन छुट्टियों में निपटाएं अपने डिजिटल काम

छुट्टियों में भी अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना है तो आप UPI ऐप्स, नेट बैंकिंग या बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। यह न केवल समय की बचत करेगा बल्कि लंबी कतारों से भी राहत दिलाएगा।

अन्य खबरें