आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीतकर जबरदस्त वापसी की है। मुंबई ने राजस्थान को 100 रन से हराकर अपना दबदबा दिखाया, वहीं गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराया था। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई 11 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे और शुभमन गिल की गुजरात 10 मैचों में 7 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। ऐसे में यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में अहम हो सकता है।
वानखेड़े की पिच से क्या उम्मीद करें?
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों का मैदान रहा है। यहां की लाल मिट्टी की पिच से बॉल अच्छे से बल्ले पर आती है, जिससे बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती। इसलिए इस मैच में भी हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है, और फैंटेसी टीम बनाते वक्त बल्लेबाजों और टॉप ऑर्डर पर फोकस करना बेहतर रहेगा।
Dream11 के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑप्शन
अगर आप Dream11 में अपनी टीम बना रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, और जसप्रीत बुमराह ऐसे नाम हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं, गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और जोस बटलर भी लगातार रन बना रहे हैं। हार्दिक पांड्या को कप्तान और साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है।
संभावित प्लेइंग XI पर नज़र डालें
मुंबई की तरफ से रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार, विल जैक्स और हार्दिक पांड्या होंगे। बुमराह और ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग अटैक की कमान संभालेंगे। गुजरात की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन टॉप ऑर्डर में रहेंगे। बटलर विकेट कीपर होंगे, और बॉलिंग डिपार्टमेंट में प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
Dream11 टीम से पहले यह ज़रूर जान लें
मैच से कुछ घंटे पहले पिच रिपोर्ट और टॉस अपडेट जरूर देख लें। अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 180-200 रन बना लेती है, तो उसका बचाव करना मुश्किल नहीं होगा। साथ ही, कप्तान और उपकप्तान का चुनाव करते वक्त उस खिलाड़ी को चुनें जो बैट और बॉल दोनों में योगदान दे सकता हो।
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for मुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात टाइटंस (GT)
विकेटकीपर– जोस बटलर, रयान रिकल्टन
बल्लेबाज– साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिगंटन सुंदर
गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, साई किशोर
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for मुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात टाइटंस (GT) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– जोस बटलर (कप्तान), रयान रिकल्टन
बल्लेबाज– साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान)
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, राशिद खान
गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा
