IPL 2025: आज MI और SRH के बीच कांटे की टक्कर, प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों के लिए जीत जरूरी

MI vs SRH Pitch Report
MI vs SRH Pitch Report

आईपीएल 2025 अब उस मोड़ पर आ चुका है जहां हर मैच का नतीजा प्लेऑफ की तस्वीर को बदल सकता है। ऐसे में 17 अप्रैल यानी आज होने वाला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला बेहद अहम है। दोनों टीमों के खाते में अभी तक 2-2 जीत ही हैं और ऐसे में हार की गुंजाइश किसी के लिए नहीं बची है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने पिछला मैच जीतकर थोड़ी राहत जरूर पाई है, लेकिन सफर अभी लंबा है। वहीं हैदराबाद भी अब तक अपने लय में पूरी तरह नहीं लौट पाई है।

वानखेड़े की पिच फिर करेगी रनों की बारिश

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से तेज़ रन बनाने के लिए जाना जाता है। लाल मिट्टी की ये पिच बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने की पूरी आज़ादी देती है। यहां गेंदबाजों को उछाल तो मिलता है लेकिन गेंद इतनी आसानी से बल्ले पर आती है कि रन बनाना मुश्किल नहीं रहता। स्पिनर्स की मुश्किल और बढ़ जाती है क्योंकि बाउंड्री छोटी है, जिससे बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट मार सकते हैं। अब तक यहां हुए 118 मुकाबलों में से टारगेट चेज़ करने वाली टीम ने 63 बार जीत दर्ज की है, जो ये दिखाता है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ही फायदे का सौदा रहता है।

वानखेड़े में मुंबई का इतिहास है शानदार

अगर बात सिर्फ वानखेड़े में मुंबई बनाम हैदराबाद के आमने-सामने की हो तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा साफ तौर पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से 6 बार मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बार साल 2022 में इस मैदान पर जीत हासिल की थी। यानी हाल के सालों में मुंबई यहां SRH पर लगातार हावी रही है।

टॉस बनेगा सबसे बड़ा फैक्टर

वानखेड़े जैसी पिच पर टॉस का रोल बहुत बड़ा होता है। यहां दूसरी पारी में रन बनाना थोड़ा आसान हो जाता है, खासकर जब ओस भी गिरने लगे। पिछले आंकड़े भी यही बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज़्यादा सफलता मिली है। इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम कोशिश करेगी कि पहले गेंदबाज़ी की जाए ताकि बाद में बड़े स्कोर को भी हासिल किया जा सके।

फैसला दिल से नहीं, दिमाग से होगा

हालांकि मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, लेकिन हालात दोनों टीमों के लिए बराबर चुनौती भरे हैं। दोनों ही टीमों का बैलेंस अभी तक पूरी तरह सेट नहीं हो पाया है और छोटे-छोटे बदलाव अब प्लेऑफ की राह बना या बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में कप्तानों को दिल से नहीं, दिमाग से काम लेना होगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. MI और SRH दोनों ने अब तक 6 में से सिर्फ 2-2 मैच जीते हैं, मुकाबला प्लेऑफ में बने रहने के लिए जरूरी है।
  2. वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है, छोटी बाउंड्री के कारण बड़े स्कोर की उम्मीद।
  3. अब तक 118 मैच वानखेड़े में हो चुके हैं, जिसमें टारगेट चेज़ करने वाली टीम को ज़्यादा जीत मिली है।
  4. MI का रिकॉर्ड SRH के खिलाफ इस मैदान पर शानदार है, 8 में से 6 मैच जीते हैं मुंबई ने।
  5. टॉस का फैसला अहम होगा, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगी ताकि बाद में टारगेट का पीछा किया जा सके।