IPL में मुंबई का तूफानी प्रदर्शन जारी, SRH को सात विकेट से हराया, रोहित फिर चमके

Mumbai Indians players celebrate win over Sunrisers Hyderabad in IPL 2025

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम कुछ खास रही, खासकर मुंबई इंडियंस के लिए। IPL 2025 के 18वें सीजन में मुंबई ने अपनी लय को कायम रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में जगह बना ली।

मैच की शुरुआत SRH के टॉस हारने और पहले बल्लेबाजी के साथ हुई, लेकिन ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक गेंदबाज़ी के सामने हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 35 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

क्लासेन-मनोहर की साझेदारी ने दी थोड़ी राहत

SRH के लिए हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। क्लासेन ने 44 गेंदों में 71 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं मनोहर ने 43 रन बनाए।

बोल्ट बने मुंबई के स्टार बॉलर

ट्रेंट बोल्ट ने अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी से हैदराबाद की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने ट्रेविस हेड को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया और फिर अभिषेक शर्मा, अभिनव मनोहर और पैट कमिंस को भी चलता किया। बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट झटके।

रोहित शर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक

मुंबई की पारी की शुरुआत इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा ने की, और एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 35 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए, और विराट कोहली के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।

सूर्यकुमार यादव ने फिनिशिंग का जिम्मा संभाला

लक्ष्य छोटा था लेकिन टीम को एक मजबूत फिनिश की जरूरत थी, जिसे सूर्यकुमार यादव ने बखूबी निभाया। उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाते हुए 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। उनकी पारी में क्लास और आक्रामकता दोनों देखने को मिले।

बुमराह ने रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक विकेट लिया, लेकिन वो विकेट खास था — क्योंकि हेनरिक क्लासेन उनके टी-20 करियर का 300वां शिकार बने। इसके साथ ही बुमराह भारत की ओर से 300+ टी-20 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे तेज़ गेंदबाज़ बन गए। साथ ही उन्होंने आईपीएल में मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

देखें पाइंट्स टेबल-

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302