Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसनई Hyundai Creta: स्मार्ट फीचर्स और दो नए वेरिएंट्स के साथ लॉन्च

नई Hyundai Creta: स्मार्ट फीचर्स और दो नए वेरिएंट्स के साथ लॉन्च

Hyundai ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta को दो नए वेरिएंट्स SX और EX (O) के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये है और इसमें तीन इंजन ऑप्शन्स, चार ट्रांसमिशन विकल्प और 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई Hyundai Creta अपने एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के कारण ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है।

नेशनल ब्रेकिंग: हुंडई ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को नए फीचर्स और दो नए वेरिएंट्स SX और EX (O) के साथ लॉन्च किया है। इसमें पावरफुल इंजन, शानदार ट्रांसमिशन और 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Creta Updated Features:

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Hyundai Creta को नए फीचर्स और दो नए वेरिएंट्स SX और EX (O) के साथ बाजार में उतारा है। नई क्रेटा की शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी के अनुसार, इस मिड-साइज एसयूवी की अब तक 12 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। नई वेरिएंट्स में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस का दावा किया जा रहा है।

उन्नत फीचर्स:

हुंडई क्रेटा SX (O) वेरिएंट अब रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर और स्कूप्ड सीट्स के साथ आता है। S (O) और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट की दी गई है, जो सेफ्टी को एक नया आयाम देती है। टाइटन ग्रे मैट और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन अब सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं।

Hyundai Creta Variants & Features

Hyundai Creta: वेरिएंट्स और फीचर्स

CRETA SX Premium

  • आगे की पंक्ति में वेंटिलेटेट सीट
  • 8-वे पावर ड्राइवर सीट
  • बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम
  • लैदर सीट
  • स्कूप्ड सीटें

CRETA EX (O)

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • एलईडी रीडिंग लैंप

Hyundai Creta के वेरिएंट्स और कीमत

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Creta 1.5 MPi MT EX(O)₹12,97,190
Creta 1.5 MPi IVT EX(O)₹14,37,190
Creta 1.5 CRDi MT EX(O)₹14,56,490
Creta 1.5 CRDi AT EX(O)₹15,96,490
Creta 1.5 MPi MT SX Premium₹16,18,390
Creta 1.5 MPi MT SX(O)₹17,46,300
Creta 1.5 MPi IVT SX Premium₹17,68,390
Creta 1.5 CRDi MT SX Premium₹17,76,690
Creta 1.5 MPi IVT SX(O)₹18,92,300
Creta 1.5 CRDi MT SX(O)₹19,04,700
Creta 1.5 CRDi AT SX(O)₹19,99,900
Creta 1.5 Turbo DCT SX(O)₹20,18,900

इंजन और परफॉर्मेंस:

नई Hyundai Creta तीन इंजन ऑप्शन्स में आती है – 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प दिए गए हैं।

सुरक्षा के फीचर्स:

Hyundai Creta में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 36 को स्टैंडर्ड के रूप में शामिल किया गया है। इसमें 6 एयरबैग्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट और लेवल-2 ADAS सुइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

अन्य खबरें