Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच में चीन-रूस को घसीटा, बोला- मोदी...

पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच में चीन-रूस को घसीटा, बोला- मोदी सच बोल रहे या झूठ, इंटरनेशनल टीम बताए

पाकिस्तान ने अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नया मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस हमले की जांच इंटरनेशनल टीम करे। उन्होंने कहा कि चीन और रूस जैसे देशों को भी जांच में शामिल किया जाए ताकि दुनिया को पता चले कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत इस हमले के पीछे सच्चाई छिपा रहा है।

NIA ने जम्मू में दर्ज किया केस, जांच में जुटी

भारत ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जिम्मेदारी दी है। रविवार को NIA ने जम्मू में इस हमले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पहलगाम में मिले सबूतों, घटनास्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाया गया है। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमले की पूरी साजिश कहां रची गई थी और कौन-कौन इसमें शामिल थे।

सरकार कर रही कार्रवाई, विपक्ष ने भी दिया बयान

इधर, पूर्व आर्मी चीफ और बीजेपी नेता वीके सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले पर सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि दुनिया में कोई भी खुफिया तंत्र पूरी तरह फुलप्रूफ नहीं होता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इजराइल जैसी ताकतवर खुफिया एजेंसियां भी हमास के हमले को नहीं भांप सकी थीं।

सुरक्षाबलों का सख्त एक्शन, आतंकियों के घर उड़े

पहलगाम हमले के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बीते तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया है। लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि घाटी से आतंकियों का सफाया हो सके। इस एक्शन के चलते घाटी में दहशत का माहौल है और कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।

भारत छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिक, सीमा पर कड़ी नजर

हमले के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में भी हलचल दिख रही है। बीते दो दिन में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने वतन लौट चुके हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान से 13 डिप्लोमैट्स और अफसरों समेत कुल 629 भारतीय भी स्वदेश लौटे हैं। सुरक्षा एजेंसियां हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की इंटरनेशनल जांच में चीन और रूस को शामिल करने की मांग रखी है।
  2. NIA ने जम्मू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  3. पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने कहा, सरकार हमले पर तेज़ी से एक्शन ले रही है, धैर्य रखें।
  4. सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में 10 आतंकियों के घर उड़ा दिए और सर्च ऑपरेशन जारी है।
  5. पिछले दो दिन में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर लौटे, भारत-पाक सीमा पर अलर्ट बढ़ाया गया है।
अन्य खबरें