Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपहलगाम हमले के शहीद लेफ्टिनेंट विनय के नाम पर वायरल हो रहा...

पहलगाम हमले के शहीद लेफ्टिनेंट विनय के नाम पर वायरल हो रहा फर्जी वीडियो, परिवार ने जताया गहरा दुख

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कपल डांस करता नजर आ रहा है। दावा किया गया कि ये वीडियो हमले से कुछ देर पहले विनय और उनकी पत्नी ने रिकॉर्ड किया था। साथ ही विनय की शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। लोगों के बीच ये खबर आग की तरह फैल गई।

वीडियो का सच्चा कपल आया सामने

कुछ ही घंटों में एक कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि ये वीडियो उनका है, ना कि विनय और उनकी पत्नी का। कपल ने बताया कि ये वीडियो 14 अप्रैल को कश्मीर की ट्रिप के दौरान बनाया गया था। आशीष सहरावत और यशिका शर्मा नाम के इस कपल ने खुद को वीडियो में मौजूद बताया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी, इसलिए उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

हमले की जगह से वीडियो पोस्ट करने पर हुई आलोचना

वीडियो की जगह और समय को लेकर जब विवाद हुआ तो कपल ने सफाई दी कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस वीडियो को और ना फैलाएं, और जो लोग इसे शहीद के नाम से शेयर कर रहे हैं, वो ऐसा ना करें। कपल ने ये भी कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं विनय के परिवार के साथ हैं।

परिवार ने भी बताया वीडियो को फर्जी

शहीद लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की बहन दृष्टि नारवाल ने करनाल में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह वीडियो उनके भाई का नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा फर्जी वीडियो शेयर करना विनय की शहादत का अपमान है। दृष्टि ने भावुक होकर कहा, “कृपया बिना किसी पुष्टि के ऐसे वीडियो ना फैलाएं। हम पहले से ही गहरे दुख में हैं।”

मीडिया और जनता से परिवार की अपील

दृष्टि नारवाल ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि कोई भी जानकारी या वीडियो शेयर करने से पहले परिवार से बात करें। उन्होंने कहा कि झूठी खबरें और वायरल वीडियो न सिर्फ परिवार को दुखी कर रहे हैं, बल्कि देश के लिए जान देने वाले जवान की शहादत को भी छोटा बना रहे हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नारवाल से जुड़ा बताकर एक कपल का वीडियो वायरल हुआ।
  2. असली कपल ने सामने आकर बताया कि वीडियो उनका है, विनय से इसका कोई लेना-देना नहीं।
  3. वीडियो कश्मीर ट्रिप के दौरान 14 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था और वायरल होने पर डिलीट किया गया।
  4. शहीद विनय की बहन दृष्टि ने इस वीडियो को फर्जी बताया और कहा कि ऐसा करना शहादत का अपमान है।
  5. परिवार ने मीडिया और जनता से अपील की कि बिना पुष्टि कोई जानकारी या वीडियो शेयर न करें।
अन्य खबरें