Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपीएम मोदी की चेतावनी- आतंकियों को सजा दिलाकर रहेंगे, अब मिट्टी में...

पीएम मोदी की चेतावनी- आतंकियों को सजा दिलाकर रहेंगे, अब मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है

बिहार के मधुबनी से पीएम मोदी ने गुरुवार को देश और दुनिया को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। पीएम ने मंच से कहा कि इस हमले में कोई भाई को खो बैठा, कोई बेटा, तो कोई जीवनसाथी। ये सिर्फ किसी एक राज्य का दुख नहीं, ये पूरे भारत का ग़ुस्सा है — कारगिल से कन्याकुमारी तक।

दुनिया को अंग्रेज़ी में दिया आतंक के खिलाफ संदेश

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात को और सख्ती से रखने के लिए मंच से अंग्रेज़ी में भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “We will chase them to the ends of the earth.” यानी हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा कभी आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगी और जो लोग मासूमों की जान लेते हैं, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।

मंच से मृतकों को दी श्रद्धांजलि, परिवारों के साथ खड़े होने का भरोसा

PM मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को मंच से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज जो परिवार अपने प्रियजनों को खो बैठे हैं, उनका दुख देश का दुख है। उन्होंने जनता से कहा कि जहां भी आप बैठे हैं, वहीं पर खड़े हुए बिना मौन श्रद्धांजलि दें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार घायलों के इलाज और पीड़ितों की मदद में जुटी है।

गांव के विकास से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बिहार को कई सौगातें दीं। उन्होंने बताया कि देशभर की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या साढ़े 5 लाख पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं। उन्होंने PM आवास योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब तक 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं, जिनमें बिहार के 57 लाख घर शामिल हैं।

महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी योजनाएं

पीएम मोदी ने बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाए गए कदमों का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को 1 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाने की बात भी की। किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बूढ़ी गंडक और कोसी पर बांध बनेंगे जिससे बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी और खेतों तक पानी पहुंचेगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. पहलगाम आतंकी हमले पर बोले मोदी—अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है।
  2. मंच से अंग्रेज़ी में कहा—“We will chase them to the ends of the earth.”
  3. पंचायती राज दिवस पर बिहार को मिले हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट, इंटरनेट से जुड़ीं 2 लाख पंचायतें।
  4. महिलाओं को मिला 1000 करोड़ का जीविका सहायता फंड, आरक्षण में बढ़त।
  5. बाढ़ से राहत और सिंचाई के लिए बूढ़ी गंडक-कोसी पर बनेंगे बांध, किसानों को मिलेगा लाभ।
अन्य खबरें