Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपहलगाम आतंकी हमले पर वेंस ने कहा–हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के...

पहलगाम आतंकी हमले पर वेंस ने कहा–हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ, शाह बोले- दोषियों नहीं बख्शेंगे

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि वे और उनकी पत्नी उषा, इस भीषण हमले में जान गंवाने वालों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
वेंस ने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में हम भारत की खूबसूरती और इसके लोगों की गरिमा से अभिभूत हुए हैं। हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।”

अमित शाह ने दी सख्त चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह हमला बेहद जघन्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आतंकी हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह कायरतापूर्ण कृत्य

राजनाथ सिंह ने इस हमले को “कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय” बताया। उन्होंने लिखा कि निर्दोष नागरिकों पर हमला किसी भी दृष्टिकोण से मानवता के खिलाफ है। उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा– हमलावरों को देंगे सजा

हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और हमलावरों को सजा दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने X पर कहा, “यह आतंकवाद का कायराना हमला है और इसके पीछे जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। एक गंभीर रूप से घायल पर्यटक को GMC अनंतनाग रेफर किया गया है। उपराज्यपाल ने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का तीखा बयान

हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गुस्सा और दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, “मैं स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर यह हमला अमानवीय और घृणित है। शब्द कम पड़ जाते हैं इसकी निंदा करने के लिए।”

अब्दुल्ला ने बताया कि वे फिलहाल जम्मू में हैं, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीनगर लौटने की बात कही है। उन्होंने अपनी कैबिनेट सहयोगी सकीना इटू को घायलों की स्थिति जानने के लिए अस्पताल भेजा है।

BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा– सोची समझी साजिश

भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद घाटी की आर्थिक रीढ़ – पर्यटन – को तोड़ना है।
उन्होंने कहा, “बढ़ती शांति और सामान्य स्थिति आतंकियों को बर्दाश्त नहीं हो रही। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी, घाटी की स्थिरता को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इससे सबसे अधिक नुकसान आम कश्मीरी की आजीविका को होता है।”

RSS ने जताया आक्रोश, देश की एकता पर हमला बताया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस आतंकी हमले को भारत की एकता और अखंडता पर हमला करार दिया है। संघ ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “यह कृत्य न केवल दुखद है, बल्कि अत्यंत निंदनीय भी है। सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं को एकजुट होकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए।” RSS ने सभी पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की है, साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग भी दोहराई है।

कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हमले को “मानवता पर धब्बा” बताते हुए केंद्र सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर ठोस और सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।

राहुल गांधी ने घटना को “कायराना और दिल दहलाने वाली” बताते हुए सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर किए जा रहे ‘सामान्यता’ के दावों की सच्चाई अब सामने आ गई है। उन्होंने मांग की कि अब केवल बयान नहीं, ज़िम्मेदारी ली जाए और मजबूत कदम उठाए जाएं।

 पूर्व सेना अधिकारी बोले– हमला प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने इसे एक सुनियोजित आतंकी हमला बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान के OGW (Over Ground Worker) नेटवर्क के जरिए करवाई जाती हैं।
उन्होंने कहा, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में मौजूद हैं, और हमारे प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं। इस टाइमिंग को देखकर कहा जा सकता है कि यह हमला भारत की छवि को चोट पहुंचाने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की मंशा से किया गया है।”

अन्य खबरें