Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजआतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय की मौत, आठ दिन पहले...

आतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय की मौत, आठ दिन पहले हुई थी शादी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की मौत हो गई। आठ दिन पहले ही उन्होंने हिमांशी नरवाल से शादी की थी। दोनों अपना हनीमून मनाने के लिए कश्मीर पहुंचे थे, लेकिन बैसारन घाटी में हुए इस हमले ने उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल मातम में बदल दिया।

भेलपुरी खा रहे थे, तभी पहचान कर गोली मार दी

घटना के वक्त विनय और उनकी पत्नी भेलपुरी खा रहे थे। तभी कुछ आतंकी वहां पहुंचे और नाम पूछने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। वायरल हुए वीडियो में हिमांशी बताती हैं, “हम भेलपुरी खा रहे थे। एक आदमी आया, पूछा ये मुस्लिम है क्या। फिर तुरंत गोली चला दी।” विनय को सिर में गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हिमांशी सुरक्षित हैं लेकिन गहरे सदमे में हैं।

परिवार में पसरा मातम, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा करनाल

घटना की जानकारी मिलते ही विनय के पिता, बहन और ससुर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर करनाल पहुंचेगा। स्थानीय लोग और रिश्तेदार घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

करनाल एमएलए जगमोहन आनंद परिवार से मिलने पहुंचे

सीएम ने की परिवार से बात

सीएम ने जताया दुखहरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हमले पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार परिवार के साथ है। ये निदंनीय घटना है। जिन लोगों ने ये कायरतापूर्ण घटना की है, वे बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा विधानसभा में स्पीकर हरविंद्र कल्याण सवेरे विनय के घर पहुंचे। उन्होंने विनय के दादा हवा सिंह की मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बात कराई।

अन्य खबरें