Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपाकिस्तान सीमा में भटक गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में...

पाकिस्तान सीमा में भटक गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया, वतन वापसी की कोशिश जारी

फिरोज़पुर सेक्टर में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब बीएसएफ के कांस्टेबल पीके सिंह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर चले गए। उस वक्त वह ड्यूटी पर थे और अपने खेतों की रखवाली कर रहे किसानों के साथ थे। बताया जा रहा है कि वह ज़ीरो लाइन के पार एक पेड़ की छांव में बैठने चले गए, लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि वो अब पाकिस्तानी सीमा में हैं।

पाक किसान की सूचना पर पकड़ा गया जवान

जैसे ही पाकिस्तानी किसान ने देखा कि भारतीय जवान उनकी सीमा में बैठा है, उसने फौरन पाकिस्तानी रेंजर्स को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छिपकर आए रेंजर्स ने जवान को गिरफ्तार कर लिया और उसकी सर्विस राइफल भी अपने कब्जे में ले ली। जवान उस समय वर्दी में था, जिससे उसकी पहचान भी साफ हो गई।

कृषि कार्य की निगरानी करते थे ‘किसान गार्ड’

मामला उस वक्त का है जब ममदोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ की बटालियन के जवान स्थानीय किसानों की गेहूं कटाई के दौरान सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान दो जवान किसानों के साथ फेंसिंग गेट के रास्ते खेतों की ओर गए थे। गर्मी की वजह से कांस्टेबल पीके सिंह छांव में बैठने चले गए, पर यह अंदाज़ा नहीं लगा सके कि वह ज़ीरो लाइन पार कर गए हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग जारी

जवान के पकड़े जाने के बाद भारतीय सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग की शुरुआत की गई है। सूत्रों के मुताबिक बातचीत जारी है और जवान की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी को लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है। अब तक जवान को भारत को सौंपा नहीं गया है, लेकिन सेना के अधिकारी भरोसा जता रहे हैं कि वह सुरक्षित हैं।

पाक सीमा में घुसना नया नहीं, पर वक्त तनावपूर्ण

ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं, जब सैनिक या नागरिक अनजाने में सीमा पार कर जाते हैं। आमतौर पर यह मामले सैन्य स्तर पर सुलझा लिए जाते हैं। लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारत-पाक संबंधों में आई तल्खी ने इस मामूली सी लगने वाली घटना को भी संवेदनशील बना दिया है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. फिरोज़पुर में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान पीके सिंह गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए।
  2. पाकिस्तानी किसान ने उन्हें देखकर रेंजर्स को सूचना दी, जिसके बाद जवान को हिरासत में लिया गया।
  3. जवान वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी, जिसे रेंजर्स ने कब्जे में ले लिया।
  4. भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है, जवान की वापसी की कोशिश जारी है।
  5. हालिया आतंकी घटनाओं के चलते मामला सामान्य होने के बावजूद कूटनीतिक तौर पर संवेदनशील हो गया है।
अन्य खबरें