चंडीगढ़ के सेक्टर-17 इलाके में गुरुवार को पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने पहले प्रदर्शनकारियों से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे न लगाने की अपील की, यह कहते हुए कि इससे उसे ठेस पहुंचती है। जब प्रदर्शनकारियों ने इस पर विरोध किया, तो युवक ने जोर-शोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। युवक की इस हरकत के बाद माहौल बिगड़ गया और प्रदर्शनकारी भड़क उठे।
पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की
मौके पर मौजूद सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार और नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में डीएसपी उदयपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने युवक को पास की चौकी में ले जाकर पूछताछ शुरू की। युवक की पहचान पंजाब के मोहाली के खरड़ निवासी के रूप में हुई है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर-17 प्लाजा आया था।
प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तनाव
युवक के नारे लगाने की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भड़क गए। पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह, भाजपा नेता संजीव राणा और शशिशंकर तिवारी सहित कई प्रदर्शनकारी पुलिस चौकी की ओर दौड़े। उन्होंने युवक को बाहर निकालने की मांग की और उसे सजा देने की बात की।
पुलिस ने की गुपचुप गिरफ्तारी
माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने युवक को गुपचुप तरीके से अपनी गाड़ी में ले जाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया। इस खींचतान में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी पर पत्थर भी फेंका, जिससे तनाव और बढ़ गया।
कानूनी कार्रवाई की मांग
पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह ने पुलिस से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि युवक ने जानबूझकर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की और उसका व्यवहार देशद्रोह की श्रेणी में आता है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।