PBKS की धमाकेदार जीत: प्रियांश आर्या के तूफान में उड़ी CSK, चेन्नई की लगातार चौथी हार

PBKS vs CSK 2025 Highlights
PBKS vs CSK 2025 Highlights

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सीएसके यानी चेन्नई की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. ये मैच न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

Priyansh Arya की तूफानी बल्लेबाजी

Priyansh Arya की तूफानी बल्लेबाजी ने पूरे मैच की तस्वीर बदल दी। पंजाब की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन प्रियांश ने अपनी आक्रामक पारी से पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन प्रियांश ने हिम्मत नहीं हारी और टीम को 220 रन तक पहुंचाया।

चेन्नई का संघर्ष और धोनी की नाकाम कोशिश

220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत रचिन रविंद्र ने अच्छी की, लेकिन गायकवाड़ जल्द आउट हो गए। कॉन्वे और दुबे की साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद जगाई, मगर विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। आखिरी में धोनी ने जरूर धमाकेदार 27 रन बनाए, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके।

पंजाब की गेंदबाजी में दम

पंजाब की गेंदबाजी शुरुआत से ही धारदार रही। राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। भले ही धोनी और कॉन्वे ने तेजी से रन बटोरे, मगर अंत में पंजाब की गेंदबाजी भारी पड़ी।

मैच की लोकेशन और टॉस

यह रोमांचक मुकाबला न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने उनका यह फैसला सही साबित कर दिखाया।

प्रियांश आर्या: भविष्य का सितारा

प्रियांश की यह पारी न केवल मैच जिताऊ रही बल्कि उन्होंने अपने खेल से यह साबित किया कि वह भविष्य के स्टार बनने की क्षमता रखते हैं। उनकी आक्रामक शैली और आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ रहा।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302