नेशनल ब्रेकिंग: बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गुरुवार को अधिकारियों की एक टीम के साथ बस में बैठकर जैसलमेर रोड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया और संबंधित विभागों को सुधार के निर्देश दिए गए।
अवैध कट और अतिक्रमण हटाने के आदेश
कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे सर्विस रोड और आरओडब्ल्यू पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाएं। हाईवे पर अवैध रूप से खोले गए कट बंद करने, डिवाइडर की मरम्मत करने और सुरक्षा उपायों जैसे रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर और साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
पीडब्ल्यूडी और बीडीए को दिए विशेष निर्देश
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पूगल फांटे के जंक्शन को मानकों के अनुसार री-डिजाइन करने और रोड के किनारों से मिट्टी हटाने के लिए कहा गया। वहीं, बीडीए और नगर निगम को अवैध कब्जे हटाने और नाले की सफाई करवाने के आदेश मिले।
सड़क सुरक्षा के लिए नई पहल
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भारी वाहनों को बाईपास से निकालने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया।