Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानहीटवेव की चपेट में राजस्थान, चूरू में तापमान 42.2 डिग्री, स्कूलों के...

हीटवेव की चपेट में राजस्थान, चूरू में तापमान 42.2 डिग्री, स्कूलों के समय में बदलाव

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लू जैसे हालात बने हुए हैं, जबकि कुछ शहरों में हीटवेव से हल्की राहत जरूर मिली है। चूरू में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहा।

जयपुर में गर्मी से हाल बेहाल, रातें भी नहीं दे रहीं राहत

जयपुर में दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी हैं। रात का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है। पाली में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, जिससे तापमान का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

कोटा, जैसलमेर, फलोदी में पारा गिरा, कुछ शहरों में राहत

कोटा, बारा, जैसलमेर और फलोदी जैसे शहरों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर, सीकर और दौसा सहित कई स्थानों पर धूप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम रही। 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा, जिससे नागरिकों को आंशिक राहत मिली।

जयपुर में स्कूलों के समय में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जयपुर में तेज गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कक्षा 8वीं तक के सभी निजी व सरकारी स्कूल अब सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं और परीक्षाएं पूर्ववत चलेंगी।

तीन दिन राहत की उम्मीद, लेकिन लू से अलर्ट रहने की सलाह

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक कुछ हद तक राहत मिल सकती है। हालांकि, दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लू जैसी स्थिति बना सकती हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने और धूप से बचाव करने की सलाह दी गई है।

अन्य खबरें