IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर जड़ा शतक, राजस्थान ने आसानी से चेज किया 210 रन का टारगेट, गुजरात की हार

IPL 2025 RR vs GT Match Result Vaibhav Suryavanshi
IPL 2025 RR vs GT Match Result Vaibhav Suryavanshi

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। 210 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक और यशस्वी जायसवाल की नाबाद फिफ्टी के दम पर महज 16वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर जड़ा शतक

वैभव ने 35 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। इससे पहले गुजरात ने शुभमन गिल की 84 रन की शानदार पारी की मदद से 209 रन बनाए थे, लेकिन उनके गेंदबाज राजस्थान के बल्लेबाजों के सामने टिक नहीं सके। इस जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ की दौड़ में अपने कदम और मजबूत कर लिए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतते ही गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में ये फैसला थोड़ा जोखिम भरा लग रहा था, क्योंकि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बरसाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शुरुआत में राजस्थान के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। गिल ने सिर्फ 29 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी, वहीं सुदर्शन भी चौकों-छक्कों से रनगति तेज रखते रहे।

गुजरात ने दिया था 210 रनों का लक्ष्य

पहले दस ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 92 रन था। साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद गिल और बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने जबरदस्त 84 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बटलर ने भी मौका नहीं गंवाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात ने 20 ओवर में दमदार 209 रन बना डाले, जो किसी भी टीम के लिए मुश्किल लक्ष्य माना जाता है।

14 साल का सितारा: वैभव सूर्यवंशी का धमाल

राजस्थान की पारी की शुरुआत हुई वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के साथ। सबकी नजरें यशस्वी पर थीं, लेकिन 14 साल के वैभव ने जो किया, उसे देख सभी हैरान रह गए। वैभव ने महज 17 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी और फिर 35 गेंदों में तूफानी शतक जमा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके निकले। 12वें ओवर में वैभव आउट हुए, लेकिन तब तक राजस्थान जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था।

यशस्वी का अनुभव और वैभव का जोश बना जीत की कहानी

वैभव के आउट होने के बाद भी राजस्थान की रनगति धीमी नहीं पड़ी। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल टिके रहे और 40 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के बड़े लक्ष्य को महज 16वें ओवर में ही चेज कर डाला और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत ने राजस्थान के प्लेऑफ की उम्मीदों को भी मजबूती दी है।

गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

गुजरात के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। कोई भी गेंदबाज ना तो लाइन सही पकड़ सका और ना ही लेंथ। वैभव और यशस्वी ने पावरप्ले से ही उन पर दबाव बना दिया था, जिससे वे पूरे मैच में उबर नहीं पाए। गुजरात के लिए ये हार प्लेऑफ की रेस में बड़ा झटका साबित हो सकती है।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
MI 10 6 4 0 12 +0.889
GT 9 6 3 0 12 +0.748
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
RR 10 3 7 0 6 -0.349
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
CSK 8 2 7 0 4 -1.302