Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानविवाहिता की हत्या का शक, एक महीने बाद कब्र से निकाला शव,...

विवाहिता की हत्या का शक, एक महीने बाद कब्र से निकाला शव, एसडीएम के आदेश पर होगी जांच

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक विवाहिता की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के शेंषा गांव में एक महीने पहले संदिग्ध हालात में महिला की मौत हुई थी। अब, एक महीने बाद एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया।

परिवार की सहमति से शव दफनाया गया था

पुलिस के अनुसार, मृतका नजराना बानो की मौत 15 मार्च को संदिग्ध हालात में हुई थी। उस वक्त पीहर और ससुराल पक्ष की आपसी सहमति के चलते पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया और शव को दफना दिया गया। लेकिन एक अप्रैल को मृतका की मां फरसाना बानो ने आरोप लगाते हुए पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया।

मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम

एफआईआर के बाद मामला गंभीर होने पर एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने गांव के कब्रिस्तान में कब्र खोदी और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। चार सदस्यीय मेडिकल टीम ने मेडिकल ज्यूरिस्ट नरेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में जांच की।

ग्रामीणों की भीड़ भी रही मौजूद

पोस्टमार्टम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मलारना डूंगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, डिप्टी उदय सिंह मीणा और सवाई माधोपुर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कब्रिस्तान के बाहर इकट्ठा हो गए। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के शेंषा गांव में एक विवाहिता की मौत की गुत्थी उलझ गई जब एक महीने बाद शव कब्र से बाहर निकाला गया।
  • 15 मार्च को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, लेकिन पीहर और ससुराल की सहमति के चलते तत्काल पोस्टमार्टम नहीं हुआ।
  • 1 अप्रैल को मृतका की मां ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।
  • SDM के आदेश पर मेडिकल बोर्ड और पुलिस की निगरानी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया गया।
  • सुरक्षा के लिए मलारना डूंगर थाना और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा, जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
अन्य खबरें