अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें लिखा गया था — “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”। ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मंगलवार को साइबर सेल में इस ई-मेल को लेकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद अयोध्या पुलिस प्रशासन ने तत्काल हरकत में आते हुए जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा सख्त कर दी है।
मंदिर के चारों ओर निगरानी और सर्च ऑपरेशन तेज
ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंदिर परिसर के आसपास व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया और ड्रोन निगरानी पर भी प्रतिबंध जारी रखा गया है। मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF के 200 जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
तमिलनाडु से जुड़ा है धमकी का स्रोत
इस धमकी भरे ई-मेल का स्रोत तमिलनाडु से जुड़ा हुआ पाया गया है। पुलिस ने तमिलनाडु की साइबर सेल को जानकारी साझा की है ताकि ई-मेल भेजने वाले की सटीक लोकेशन और पहचान सुनिश्चित की जा सके। अतीत में भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत कई बार राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
देश के अन्य जिलों को भी मिली धमकी
अयोध्या के अलावा बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ के जिलाधिकारियों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन ई-मेल्स में उनके कार्यालयों को उड़ाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं और स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
अतीत में भी कई बार मिल चुकी हैं धमकियां
राम मंदिर को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। अगस्त 2024 में 4000 किलो RDX से मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें बिहार के भागलपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मई 2024 में कुशीनगर से एक नाबालिग ने धमकी दी थी, जो मानसिक रूप से अस्थिर पाया गया। वहीं, नवंबर 2024 में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने मंदिर उड़ाने की धमकी दी थी।
सुरक्षा और निगरानी में कोई कमी नहीं
राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है, और हवाई क्षेत्र को भी प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन यहां NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का हब बनाने की प्रक्रिया में है, जिसमें स्पेशलाइज्ड वेपन और एंटी-ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। 11 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर भी बन रहा है जिसमें सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर काम करेंगी।

- राम जन्मभूमि ट्रस्ट को तमिलनाडु से धमकी भरा ई-मेल मिला, लिखा गया “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”।
- धमकी के बाद मंदिर परिसर में सर्च ऑपरेशन और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी को तेज कर दिया गया है।
- बाराबंकी, अलीगढ़ और चंदौली के डीएम ऑफिस को भी बम धमकी वाले ई-मेल मिले हैं।
- तमिलनाडु की साइबर सेल को अलर्ट कर, ई-मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी एजेंसियां।
- मंदिर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, NSG हब और कंट्रोल सेंटर पर काम जारी है।