राजस्थान के सवाई माधोपुर में बुधवार को जो हुआ, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। रणथंभौर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आया 7 साल का बच्चा बाघ का शिकार बन गया। बच्चा अपने दादी और चाचा के साथ बूंदी जिले के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के गोहटा गांव से आया था। दर्शन के बाद जैसे ही परिवार मंदिर से लौटने लगा, तभी बाघ झाड़ियों से निकला और झपट्टा मारकर बच्चे को उठा ले गया।
घटना के बाद मंदिर मार्ग किया गया बंद
बच्चे के गायब होने की खबर मिलते ही मंदिर में अफरातफरी मच गई। फौरन वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ घंटों की तलाश के बाद मंदिर के पास ही जंगल में बच्चे का शव बरामद हुआ।
परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
बाघ के हमले में बच्चे की मौत की खबर जब राज्य सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को मिली, तो वो तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। वहाँ उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बुधवार को पार्क बंद, मंदिर में रहती है भीड़
वन विभाग के मुताबिक, बुधवार को रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद रहता है। इस दिन स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। मंदिर के रास्ते जंगल से होकर गुजरते हैं, जो बाघों के प्राकृतिक इलाके हैं। इस वजह से हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन इतनी बड़ी घटना ने सबको हिला दिया है।
बच्चे को नहीं बचाया जा सका, जंगल में मिला शव
सात वर्षीय सुमन का शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग ने मिलकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा और डर है। प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है कि मंदिर जाने वाले रास्ते को सुरक्षित किया जाए, ताकि दोबारा ऐसी दर्दनाक घटना ना हो।

- रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के बाद लौटते वक्त 7 वर्षीय बच्चा बाघ का शिकार बना।
- बच्चा बूंदी के गोहटा गांव से दादी और चाचा के साथ दर्शन करने आया था।
- वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मंदिर मार्ग को बंद किया गया।
- कुछ घंटों की तलाश के बाद जंगल में बच्चे का शव बरामद हुआ।
- मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और मदद का भरोसा दिया।