IPL 2025 RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरु को हराया, चौथी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में बनाई मजबूत पकड़, रन मशीन राहुल चमके

RCB vs DC Match Result IPL 2025
RCB vs DC Match Result IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को 164 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शुरुआत में दिल्ली की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई थी, लेकिन केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए।

दिल्ली ने आरसीबी को हराया

राहुल की इस आक्रामक और संयमित पारी में सात चौके और छह छक्के शामिल थे। ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी अटूट साझेदारी ने टीम को संकट से निकालते हुए जीत दिला दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है, वहीं आरसीबी को सीज़न की दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

खराब रही दिल्ली की शुरुआत

मैच की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खराब रही। टीम ने केवल 10 रन तक अपने दो प्रमुख बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (2) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (7) को खो दिया। इसके बाद ‘इम्पैक्ट सब’ अभिषेक पोरेल (7) भी सस्ते में आउट हो गए। अक्षर पटेल (15) के आउट होने तक दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन हो गया था और टीम दबाव में दिख रही थी।

केएल राहुल बने संकटमोचक, दिखाया क्लास और आक्रमण

एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल डटे रहे। राहुल ने पहले विकेट बचाए, फिर मौका मिलते ही गेंदबाज़ों पर हमला बोला। उन्होंने 37 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। राहुल ने 15वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदों पर 22 रन बनाकर मैच का रुख ही पलट दिया।

स्टब्स का साथ, राहुल का तूफान—दिल्ली की आसान जीत

राहुल को ट्रिस्टन स्टब्स (25*) का साथ मिला, जिन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए उन्हें खुलकर खेलने का मौका दिया। दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई और टीम ने 13 गेंद शेष रहते 164 रन का लक्ष्य आसानी से पार कर लिया।

दिल्ली की लगातार चौथी जीत, बेंगलुरु की दूसरी हार

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है, जिससे वह प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से आगे बढ़ी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह पांच मैचों में दूसरी हार रही, जिससे उनकी राह थोड़ी मुश्किल होती नज़र आ रही है।

बेंगलुरु की गेंदबाज़ी ने किया निराश, हेजलवुड रहे महंगे

बेंगलुरु की गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी नज़र आई। शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने अच्छी लाइन-लेंथ रखी, लेकिन मध्य ओवरों में गेंदबाज़ी ढीली पड़ गई। हेजलवुड खासकर राहुल के सामने बेहद महंगे साबित हुए।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302