Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसनई Redmi Watch Move लॉन्च: फिटनेस के दीवानों के लिए शाओमी का...

नई Redmi Watch Move लॉन्च: फिटनेस के दीवानों के लिए शाओमी का बड़ा तोहफा, AMOLED डिस्प्ले और 140+ हेल्थ मोड्स के साथ धमाकेदार एंट्री

शाओमी ने Redmi Watch Move को अपने HyperOS सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। इसकी वजह से अब यूज़र्स वॉच से ही नोट्स बना सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और कैलेंडर इवेंट भी जोड़ सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वॉच से रियल-टाइम वेदर अपडेट भी मिलते हैं, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी और आसान हो जाती है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले में क्लास का कॉम्बिनेशन

रेडमी वॉच मूव में 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस और 322ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। स्क्वायर शेप वाली यह स्क्रीन 74% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। इसकी सबसे खास बात है Always-On Display का फीचर, जिससे स्क्रीन हमेशा एक्टिव रहती है।

स्वास्थ्य का पूरा ख्याल: 140 से ज्यादा हेल्थ मोड्स

यह स्मार्टवॉच उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर सजग हैं। इसमें 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्ट्रेस, स्लीप और यहां तक कि मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी हेल्थ ट्रैकिंग 98.5% तक सटीक है।

M2460W1 स्मार्टवॉच इन्फोग्राफिक

स्मार्टवॉच M2460W1 – मुख्य विशेषताएँ

मॉडल:M2460W1
डायमेंशन:45.5mm x 38.9mm x 10.8mm; वजन: 25g (बिना स्ट्रैप), 39g (स्ट्रैप के साथ)
स्ट्रैप:त्वरित रिलीज़ तंत्र, सामग्री: TPU
डिस्प्ले:1.85 इंच AMOLED, 390×450, 600 निट्स, 322 PPI
सॉफ्टवेयर:HyperOS द्वारा संचालित
बैटरी:300mAh, 14 दिन (सामान्य), 10 दिन (भारी उपयोग)
चार्जिंग:मैग्नेटिक चार्जिंग केबल
सेंसर:हार्ट रेट व ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर
कॉलिंग फीचर्स:इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, जवाब देना, रिजेक्ट करना, 30 कॉल इतिहास
अनुकूलता:Android 6.0 / iOS 12.0 और उससे ऊपर
वाटर रेसिस्टेंस:IP68
स्पीकर व माइक्रोफोन:दोनों सपोर्टेड
ब्लूटूथ कॉलिंग:सपोर्ट है
वायरलेस कनेक्टिविटी:Bluetooth® 5.3

कॉलिंग, भाषा और कनेक्टिविटी में भी शानदार

इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है, यानी आप वॉच से ही कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं। इसमें हिंदी भाषा का भी सपोर्ट है जिससे देश के अधिकतर यूज़र्स को इसे इस्तेमाल करने में आसानी होगी। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और Mi Fitness App से इसे कनेक्ट भी किया जा सकता है।

बैटरी और मजबूती में भी दमदार

Redmi Watch Move में 300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चल सकती है। इसके अलावा इसमें IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग है, यानी इसे बारिश या पसीने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वॉच में एक स्पिनिंग क्राउन भी है जिससे यूज़र्स अलर्ट्स को स्क्रॉल या कंट्रोल कर सकते हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. इसमें 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो Always-On फीचर के साथ आती है।
  2. 140+ हेल्थ मोड्स हैं, जिसमें हार्ट रेट, SpO2 और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर शामिल हैं।
  3. HyperOS सपोर्ट के साथ यूज़र्स को स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  4. ब्लूटूथ कॉलिंग और हिंदी भाषा सपोर्ट इसे यूज़र्स के लिए और आसान बनाते हैं।
  5. 14 दिन की बैटरी और IP68 रेटिंग इसे टिकाऊ और भरोसेमंद बनाते हैं।
अन्य खबरें