Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानRAS इंटरव्यू 21 अप्रैल से, 972 पदों के लिए 2168 अभ्यर्थियों को...

RAS इंटरव्यू 21 अप्रैल से, 972 पदों के लिए 2168 अभ्यर्थियों को बुलाया गया

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। आयोग की ओर से 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

इस भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था। शुरुआत में कुल 905 पदों (राज्य सेवाएं – 424, अधीनस्थ सेवाएं – 481) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 972 कर दी गई, जिसमें 491 राज्य सेवाएं और 481 अधीनस्थ सेवाएं शामिल रहीं।

RAS मेंस रिजल्ट में 2168 सफल, कुछ रिजल्ट होल्ड और कैंसिल

2 जनवरी 2025 को RAS मेंस परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें 2168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया। इनमें से 2 कैंडिडेट्स के रिजल्ट सीलबंद लिफाफे में, 20 का रिजल्ट रद्द, और 3 अभ्यर्थियों के परिणाम प्रशासनिक कारणों से होल्ड किए गए हैं।

6.96 लाख में से 4.57 लाख ने दी प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा के शुरुआती चरण में 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल 6,96,969 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4,57,927 उपस्थित हुए थे। इसके परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को जारी किए गए, जिसमें 19,355 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया था।

मुख्य परीक्षा जुलाई में, इंटरव्यू अप्रैल से

RAS मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को हुआ। अब, आयोग इंटरव्यू के बाद जल्द ही फाइनल रिजल्ट भी जारी करेगा, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सेवाएं आवंटित की जा सकें।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS 2023 परीक्षा का अंतिम चरण, इंटरव्यू, 21 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
  • इस चरण के लिए 2168 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
  • भर्ती का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था, और प्रारंभ में 905 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जो बाद में बढ़कर 972 हो गए।
  • प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई थी, जिसमें 4.57 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
  • मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को हुई थी। अब इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा।
अन्य खबरें