Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजसलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, वॉट्सऐप पर बम...

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, वॉट्सऐप पर बम से उड़ाने की चेतावनी; वर्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मामला मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा है, जहां एक अनजान शख्स ने वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा। रविवार देर रात आए इस मैसेज में लिखा था— “हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे।” साथ ही यह दावा भी किया गया कि उनकी कार को बम से उड़ाया जाएगा।

वर्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2)(3) के तहत दर्ज की गई है।

वॉट्सऐप पर मिली बम की धमकी

यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा हो। पिछले साल 14 अप्रैल 2023 को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसमें 7.6 बोर की पिस्टल से 4 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। उस वक्त सलमान अपने घर में ही मौजूद थे। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उनमें से एक आरोपी ने बाद में जेल में आत्महत्या कर ली थी।

“जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी ही जिएंगे”

लगातार मिल रही धमकियों पर हाल ही में सलमान खान ने चुप्पी तोड़ी। फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा—
“भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।”
वहीं सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, “कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।”

Y+ सुरक्षा में हैं सलमान

2023 की फायरिंग के बाद से सलमान की सुरक्षा को काफी मजबूत कर दिया गया है। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है। इस सुरक्षा व्यवस्था में 24 घंटे 11 सुरक्षाकर्मी सलमान के साथ रहते हैं, जिसमें PSO और कमांडो भी शामिल हैं। उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ है, और आगे-पीछे दो एस्कॉर्ट गाड़ियां चलती हैं।

हालात की गंभीरता को देखते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है। चारों ओर हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सके।

दिल्ली में हाई सिक्योरिटी में दिखे थे सलमान

12 अप्रैल को सलमान खान दिल्ली के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी बेहद कड़ी थी। सलमान के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी हेड शेरा भी मौजूद थे, जो पूरे समय काफी सतर्क और गंभीर दिखाई दिए।

अन्य खबरें