हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी डॉगी ‘क्वीन’ के जाने की खबर शेयर की। सपना ने इमोशनल होते हुए लिखा, “क्वीन सिर्फ एक जानवर नहीं थी, वो हमारे परिवार की शान थी। उसने हमारे बेटे पोरस को सहारा देकर चलना सिखाया। जब वह पूछेगा- ‘क्वीन कहां गई?’ तो जवाब देना मुश्किल होगा।”
पोरस को चलना सिखाया, पीठ पर घुमाया
वीर साहू ने बताया कि क्वीन उनके बेटे पोरस के बचपन की सबसे बड़ी साथी रही। उन्होंने लिखा, “उसने पोरस को चलना सिखाया, पीठ पर बैठाकर घर में घुमाया। मेरे म्यूजिक वीडियो ‘खलनायक’ में भी क्वीन ने अहम रोल निभाया। सपना को वह सबसे ज्यादा प्यारी थी।”
रानी की तरह जी, रानी की तरह विदा हुई
क्वीन की उम्र लगभग 11 साल थी। सपना और वीर ने उसे पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। उन्होंने कहा, “उसने एक रानी की तरह जीवन जिया और उसी तरह विदा हुई। हम मनुष्य स्वार्थी होते हैं, जानवरों को पालतू बनाकर अपने हिसाब से रखते हैं, पर क्वीन हमारे लिए आत्मा से जुड़ी थी।”
सपना-वीर की शादी पर भी हुआ था हंगामा
सपना चौधरी और वीर साहू ने 24 जनवरी 2020 को गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। बाद में वीर ने फेसबुक पर इसका खुलासा किया था। गर्भवती होने की खबर पर सपना को ट्रोल करने वालों को लेकर वीर ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि किसी की निजी जिंदगी में दखल देना ठीक नहीं है।
तीन साल पहले उड़ी थी सपना की मौत की अफवाह
सपना चौधरी की मौत की झूठी खबर ने एक बार फिर सोशल मीडिया की गैरजिम्मेदारी को उजागर किया था। तीन साल पहले अफवाह उड़ी कि सपना की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस खबर से सपना का परिवार और फैंस सदमे में आ गए थे। सपना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐसी अफवाहें बहुत दर्दनाक होती हैं। “सोचिए, कोई आपके मां-बाप से पूछे कि क्या आपकी बेटी मर गई है? ये सब बहुत तकलीफ देता है।”

- सपना चौधरी की डॉगी ‘क्वीन’ की मौत से परिवार दुखी है, सपना ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा।
- वीर साहू ने बताया कि क्वीन ने उनके बेटे पोरस को चलना सिखाया और उसके साथ खूब वक्त बिताया।
- क्वीन की उम्र 11 साल थी और सपना-वीर ने उसे रानी की तरह विदाई दी।
- सपना-वीर ने 2020 में गुपचुप शादी की थी, निजी जिंदगी में दखल पर नाराज भी हुए थे।
- तीन साल पहले सपना की मौत की अफवाह ने परिवार को परेशान कर दिया था, सपना ने इसे बेहद दुखद बताया।