सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान राऊडी अवतार में नजर आएंगे। दमदार डायलॉग्स, एक्शन और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को फिल्म के लिए और उत्साहित कर दिया है। ईद 2025 पर यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
नेशनल ब्रेकिंग: सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में भाईजान के राऊडी अवतार की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
सिकंदर के दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन
टीजर की शुरुआत सलमान खान के दमदार डायलॉग से होती है – ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।’ इसके बाद टीजर में धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग्स और सलमान खान के अनोखे अंदाज की झलक मिलती है। एक सीन में जब उनसे पूछा जाता है – ‘इंसाफ दिलाएगा तू?’, तो सलमान का जवाब होता है – ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहो। वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।’ ये डायलॉग पहले ही फैंस के बीच वायरल हो चुका है।
साउथ स्टाइल में दिखेगा सलमान खान का स्वैग
डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने ‘सिकंदर’ को साउथ स्टाइल में बनाया है, जिसमें सलमान खान का स्वैग और एक्शन दोनों कमाल के लग रहे हैं। फिल्म में विलेन के रूप में ‘बाहुबली’ फेम सत्यराज नजर आएंगे, जिनकी झलक भी टीजर में देखने को मिली। वहीं, रश्मिका मंदाना इस फिल्म में सलमान की प्रेमिका के रोल में हैं और टीजर में उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।
ईद 2025 पर मचेगा ‘सिकंदर‘ का धमाल
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही है। टीजर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ‘सिकंदर’ में सलमान खान एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाले हैं।