Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeसिने स्क्रीनसलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से...

सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरी फिल्म ईद पर मचाएगी धमाल

भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ खड़े हुए सलमान, ‘सिकंदर’ में पहली बार रश्मिका संग जोड़ी बनाएंगे भाईजान

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जो ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के गानों और टीजर ने पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था, और अब आखिरकार इसका मच अवेटेड ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

कैसा है ट्रेलर?

सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर उम्मीद से भी ज्यादा धमाकेदार निकला। फिल्म में पावरफुल डायलॉग्स, हाई-वोल्टेज एक्शन और भाईजान का स्वैग भरपूर देखने को मिल रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार सलमान किसी बॉलीवुड विलेन से नहीं, बल्कि ‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी सत्यराज से टक्कर लेते नजर आएंगे।

ट्रेलर में सलमान को “प्रजा का राजा” दिखाया गया है, जो भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं। पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी, और उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी ‘सिकंदर’

फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस सलमान के डायलॉग्स और दमदार एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘सिकंदर’ इस ईद की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है, यानी 13 साल से कम उम्र के बच्चे इसे थिएटर में नहीं देख सकेंगे। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड होगा।

कौन-कौन है स्टारकास्ट में?

‘सिकंदर’ को फेमस डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

सलमान खान ने रमजान की शुरुआत में फैंस को ‘सिकंदर’ का टीजर गिफ्ट दिया था, और अब ट्रेलर लॉन्च करके दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। फैंस को अब बस 30 मार्च 2025 का इंतजार है, जब ‘सिकंदर’ ईद पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है!

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज – फिल्म में हाई-वोल्टेज एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स और भाईजान का स्वैग भरपूर नजर आ रहा है।
  2. सत्यराज बने विलेन – पहली बार सलमान ‘बाहुबली’ फेम सत्यराज से टक्कर लेते नजर आएंगे, जिससे फिल्म को और रोमांचक बनाया गया है।
  3. रश्मिका मंदाना संग पहली बार जोड़ी – साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ सलमान खान की नई केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
  4. ईद 2025 पर धमाल मचाने की तैयारी – ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
  5. सेंसर बोर्ड से U/A 13+ सर्टिफिकेट – फिल्म 30 मार्च 2025 को 2 घंटे 30 मिनट 8 सेकंड के रनटाइम के साथ रिलीज होगी।
अन्य खबरें