अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पंजाब, हैदराबाद ने रचा इतिहास, 245 रन भी नहीं बचा पाए किंग्स

SRH vs PBKS 2025 Abhishek Sharma IPL 2025
SRH vs PBKS 2025 Abhishek Sharma IPL 2025

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। उन्होंने महज़ 55 गेंदों पर 141 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। उनकी पारी ने पंजाब किंग्स के 245 रनों के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। टारगेट का पीछा करते हुए अभिषेक ने चौथे ओवर में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला।

ट्रेविस हेड ने दी अभिषेक को मजबूती

अभिषेक के साथ ट्रेविस हेड ने भी कमाल की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवरों में ही 143 रन जोड़ डाले। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने पंजाब के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी और हैदराबाद को शुरुआती बढ़त दिला दी।

हैदराबाद की विस्फोटक शुरुआत ने जीता मैच

पंजाब द्वारा दिए गए 246 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की शुरुआत इतनी तेज रही कि पहले 6 ओवर में ही स्कोर 80 के पार पहुंच गया। अभिषेक और हेड ने हर ओवर में बाउंड्री लगाकर दबाव नहीं बनने दिया। जैसे ही हेड आउट हुए, अभिषेक ने रनों की रफ्तार और तेज कर दी और 40 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनकी यह पारी आईपीएल के इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में शामिल हो गई।

पंजाब की तूफानी बल्लेबाजी भी नाकाफी साबित हुई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 4 ओवर में 66 रन जोड़ दिए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन ठोके और मार्कस स्टोइनिस ने अंत में सिर्फ 11 गेंदों में 34 रन बनाकर स्कोर को 245 तक पहुंचा दिया। लेकिन यह स्कोर भी हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने कम पड़ गया।

हर्षल पटेल और मलिंगा की गेंदबाज़ी रही प्रभावी

हैदराबाद के गेंदबाज़ों में हर्षल पटेल सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं, श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज़ ईशान मलिंगा ने भी अपने डेब्यू मैच में दो अहम विकेट लेकर पंजाब को दबाव में डाला। मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढेरा को आउट कर पंजाब की रफ्तार थामी, लेकिन बल्लेबाजी में अभिषेक और हेड के तूफान के सामने कोई रणनीति नहीं चल पाई।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302