Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeसिने स्क्रीनथलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' की रिलीज डेट हुई फाइनल,...

थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने भारतीय सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब राजनीति में कदम रख लिया है। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘थलापति 69’ यानी ‘जन नायगन’ को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, और फैंस इसकी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

इस दिन रिलीज होगी ‘जन नायगन’

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस केवीन प्रोडक्शंस ने 24 मार्च को अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। पोस्ट के मुताबिक, ‘जन नायगन’ 9 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फिल्म को लेकर जबरदस्त बज, विजय के लुक का इंतजार

फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही विजय के किरदार और लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अभी तक मेकर्स ने फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक दमदार एक्शन-ड्रामा होगी। विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।

राजनीति में एंट्री के बाद विजय की आखिरी फिल्म

थलापति विजय ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है और ‘जन नायगन’ उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। विजय ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत तमिलागा विद्यार्थी पासरी नाम की पार्टी बनाकर की है। फैंस अब उन्हें एक नए अवतार में देखने के लिए भी उत्साहित हैं।

फिल्म इंडस्ट्री और फैंस की नजरें ‘जन नायगन’ पर

फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद इंडस्ट्री में इसकी चर्चा तेज हो गई है। विजय के फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 की यह बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज डेट 9 जनवरी 2025 घोषित।
  2. फिल्म का नया पोस्टर 24 मार्च को केवीन प्रोडक्शंस द्वारा जारी किया गया।
  3. फैंस के बीच फिल्म और विजय के लुक को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।
  4. विजय के राजनीति में प्रवेश के बाद यह उनकी आखिरी फिल्म होगी, जिससे इसे लेकर चर्चा और बढ़ गई है।
  5. यह एक दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।
अन्य खबरें