उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (Dabok Airport) पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया। निर्माणाधीन भवन के छत की लोहे की सटरिंग अचानक गिर पड़ी, जिससे नीचे काम कर रहे मजदूर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक सटरिंग हिलने लगी और कुछ ही पलों में वह भरभराकर नीचे गिर गई।
डबोक थाना पुलिस ने तुरंत पहुंचकर संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब चार से पांच मजदूर मलबे की चपेट में आ गए जिन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, निर्माण कार्य पर उठे सवाल
प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वजह सटरिंग की मजबूती या तकनीकी खामी मानी जा रही है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। उदयपुर का डबोक एयरपोर्ट राज्य के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल है। यहां से मुंबई, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु के लिए नियमित उड़ानें संचालित होती हैं।