अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार नियमों को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी देश को अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए अब कोई छूट नहीं दी जाएगी। ये बयान ऐसे समय आया जब अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग की एक गाइडलाइन में इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ छूट की जानकारी दी गई थी।
व्हाइट हाउस सलाहकार ने दी सफाई
इस गाइडलाइन के बाद भ्रम की स्थिति बनी, जिसे व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ये उत्पाद अभी भी 20% टैरिफ के दायरे में आते हैं, और यह ट्रंप द्वारा पहले घोषित ‘फेंटेनाइल टैरिफ’ का ही हिस्सा हैं। यह टैरिफ उन देशों पर लागू किया गया था जो गैरकानूनी ड्रग्स के मामले में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रहे थे।
‘चीन को नहीं मिलेगा विशेष व्यवहार’
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अब किसी को भी व्यापार में छूट नहीं मिलेगी — खासकर चीन को नहीं, जिसने हमारे साथ सबसे बुरा व्यवहार किया है।” उन्होंने बताया कि जो उत्पाद पहले से ही 20% टैरिफ के दायरे में थे, उन्हें अब बस नई टैरिफ श्रेणी में डाला गया है, लेकिन कोई नई छूट लागू नहीं हुई।
सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स चेन पर ध्यान
उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका आने वाले समय में राष्ट्रीय सुरक्षा टैरिफ जांच के तहत सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर ध्यान केंद्रित करेगा। ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को आत्मनिर्भर होना होगा और चीन जैसे देशों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
‘अब अमेरिका के सुनहरे दौर की शुरुआत होगी’
ट्रंप ने कहा कि टैक्स कटौती, सरल नियम, और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर देश को फिर से मजबूत किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि अब चीन के साथ उसी तरह का व्यवहार किया जाएगा जैसा उन्होंने अमेरिका के साथ किया है। उनका मानना है कि इससे अमेरिका और भी मजबूत, बड़ा और बेहतर बनेगा।

Key Highlights (100–150 words):
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया कि चीन को अब व्यापार में किसी तरह की टैरिफ छूट नहीं मिलेगी।
- यह बयान तब आया जब अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को छूट मिलने की बात कही, जिससे भ्रम की स्थिति बनी।
- ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये सामान पहले से ही 20% फेंटेनाइल टैरिफ में शामिल हैं और कोई नई छूट घोषित नहीं की गई है।
- उन्होंने कहा कि अमेरिका अब सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर फोकस कर रहा है और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करेगा।
- ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिका को चीन जैसे देशों के भरोसे नहीं रहना चाहिए, और देश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में नए नियम लाए जा रहे हैं।