Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजअमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंचे, रामबाग पैलेस में हुआ स्वागत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंचे, रामबाग पैलेस में हुआ स्वागत

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार रात करीब दस बजे जयपुर पहुंचे।उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों—इवान, विवेक और मीराबेल भी यहां पहुंचे हैं।  एयरपोर्ट से वे सीधे रामबाग होटल पहुंचे। 24 अप्रैल तक शहर में रहेंगे। मंगलवार को वेंस आमेर फोर्ट जाएंगे।

रामबाग पहुंचते ही वेंस का राजस्थानी लोकगीतों के साथ भव्य स्वागत हुआ। इससे पूर्व वेंस सोमवार सवेरे सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट उतरे, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पारंपरिक नृत्य के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गया और वहां एक घंटे तक रुका। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की, जो शाम 6:30 से 8:50 बजे तक चली।

पीएम ने दिए माेरपंख

पीएम मोदी ने स्वयं आवास के गेट पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। उन्होंने उषा वेंस और तीनों बच्चों—इवान, विवेक और मीराबेल—को अपने गार्डन की सैर कराई और बच्चों को मोरपंख भेंट किए। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसमें ट्रेड डील, ऊर्जा, रक्षा और स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

रामबाग पैलेस में खास सुईट और खास इंतज़ाम

वेंस को होटल के सबसे आलीशान ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहराया गया है, जिसकी साइज करीब 1,798 स्क्वायर फीट है। इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, गैलरी और गार्डन वॉक एरिया शामिल हैं। इसके अलावा, इस सुईट में रेड रेयर मार्बल वाला स्पेशल जकूजी बाथरूम भी है।

वेंस और उनके परिवार को होटल में सोने की थाली में खाना परोसा जाएगा, जिन पर उनके नाम खुदे होंगे। होटल की ओर से स्पेशल विंटेज कार और बग्गी में घूमने की व्यवस्था की गई है।

संस्कृति, स्वाद और संगीतमय स्वागत

होटल में ताज ग्रुप के बेस्ट शेफ दुनियाभर के व्यंजन, खासकर राजस्थानी व्यंजन, परोसेंगे।
मनोरंजन के लिए राजस्थानी कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस, अन्य राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए कठपुतली शो की विशेष प्रस्तुति रखी गई है।

अन्य खबरें